CM मोहन यादव ने निभाया वादा : बहनों के खातों में ट्रांसफर किए 1500-1500 रुपये, खिले महिलाओं के चेहरे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी में लाड़ली बहना योजना के तहत 1 करोड़ 26 लाख बहनों के खातों में 1500-1500 रुपये ट्रांसफर किए, कुल 1857 करोड़ रुपये। उन्होंने 560.75 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया। सीएम ने नारी सशक्तिकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बहनों ने योजना के प्रति आभार व्यक्त किया

CM मोहन यादव ने निभाया वादा : बहनों के खातों में ट्रांसफर किए 1500-1500 रुपये, खिले महिलाओं के चेहरे

लाड़ली बहना योजना के तहत आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिवनी में लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए की किस्त ट्रांसफर कर दी है। अब तक हितग्राही को 1250 रुपए प्रति माह दिए जाते थे। कैबिनेट की मंजूरी के बाद 250 रुपए की बढ़ोतरी की गई है

एमपी में लाडली बहना योजना के तहत सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को सिवनी से राज्यभर की महिलाओं के खातों में 1500 रुपए की किस्त भेजी। अब तक योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं को 1250 रुपये प्रतिमाह दिए जाते थे, हाल ही में कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसमें 250 रुपये की वृद्धि की गई है। 

मुख्यमंत्री ने एक क्लिक में 1 करोड़ 26 लाख 36 हजार महिलाओं के खातों में कुल 1587 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि बहनों के पति यह पैसा दारू में उड़ाते हैं। इस पर वहां उपस्थित महिलाओं ने जोरदार इंकार किया। सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि देखा, हमारी बहनें कितनी समझदार हैं। 

बता दें कि, सरकार ने स्पष्ट किया है कि योजना की पुरानी शर्तें बरकरार रहेंगी। 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर हितग्राही अपात्र हो जाएंगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि समग्र आईडी सत्यापन सामाजिक न्याय विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिससे किसी माह की किस्त में देरी की संभावना नहीं है।

मुख्यमंत्री यादव कह चुके हैं कि बीजेपी सरकार साल 2028 के विधानसभा चुनाव से पहले लाड़ली बहना योजना के तहत महिला लाभार्थियों को 3000 रुपए प्रति माह देने का अपना वादा पूरा करेगी. 2023 के राज्य चुनाव से कुछ महीने पहले शुरू की गई इस योजना के तहत लाभार्थियों को अब 1500 रुपए की मासिक सहायता मिलने लगी है.