मंत्री विजय शाह पर भड़कीं उमा भारती; याद दिलाई पीएम मोदी की नसीहत बोलीं तुरंत बर्खास्त करें

MP BJP: मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद से बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस जहां मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हाईकोर्ट ने भी मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। इसी बीच अब पूर्व सीएम और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की बात कही है।
मंत्री विजय शाह पर ‘फायर’ हुईं उमा भारती
उमा भारती ने सोशल मीडिया साइड एक्स पर पोस्ट कर विजय शाह के विवादित बयान पर अपना रूख साफ कर दिया है। अपनी पोस्ट में उमा भारती ने लिखा है- विजय शाह की मंत्री पद से बर्खास्तगी एवं FIR दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है। बता दें कि मंत्री विजय शाह को विवादित बयान देने के कुछ देर बाद ही पार्टी संगठन ने भोपाल तलब किया था और फिर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी रिपोर्ट मांगी है।
याद दिलाई पीएम मोदी की नसीहत
मंत्री विजय शाह के बयान के बाद कांग्रेस का रुख देख उमा भारती ने निशाना साधा। उमा भारती ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस के कहने या सुनने से हमें क्या मतलब है, नैतिकता और देशभक्ती पर कांग्रेस खरी नहीं उतर पाई, लेकिन हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहतों का हमें ध्यान रखना चाहिए।
उमा भारती ने कर्लन सोफिया की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं पहलगाम की घटना से लेकर आज तक जो शौर्य और धैर्य का परिचय दिया उससे दुनिया चकित हुई और पूरा भारत उनके साथ खड़ा है
बता दें कि मंत्री विजय शाह के आपत्तिजनक बयान पर जबलपुर हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया। जबलपुर हाई कोर्ट ने मंत्री पर एफआईआर करने का आदेश दिया। हाई कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर हो भी गई। इस मामले में विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तो वहां भी फटकार लगी। कोर्ट ने एफआईआर की भाषा पर भी फटकार लगाई है। ऐसे में देखा जा रहा है कि कर्नल सोफिया पर दिए गए आपत्तिजनकर बयान के बाद से ही मंत्री विजय शाह मुश्किलों में लगातार घिरते जा रहे हैं।