बीना विधायक निर्मला सप्रे का धमकी भरा ऑडियो वायरल, गोचर भूमि को लेकर गौसेवक को दी चेतावनी

सागर जिले के बीना से विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ एक युवक ने धमकाने और अपशब्द कहने की शिकायत की है.. बीना के खिमलासा गांव के रहने वाले हरकिशन सेन नाम के शख्स ने इंदौर के परदेशीपुरा थाने में लिखित शिकायत दी है.. पीड़ित के मुताबिक उसने विधायक से गोचर की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की.. जिससे नाराज निर्मला सप्रे ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.. इसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है

बीना विधायक निर्मला सप्रे का धमकी भरा ऑडियो वायरल, गोचर भूमि को लेकर गौसेवक को दी चेतावनी

बीना विधायक निर्मला सप्रे का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. गोचर भूमि को लेकर गौसेवक को धमकी दे रही हैं. ऑडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है. 

सागर जिले के बीना विधानसभा से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे एक नए विवाद में फंसती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कथित रूप से विधायक एक युवक को धमकी देती सुनाई दे रही हैं. इस ऑडियो को लेकर प्रदेशभर में हलचल मच गई है. हालांकि प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.

सागर जिले के बीना से विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ एक युवक ने धमकाने और अपशब्द कहने की शिकायत की है। बीना के खिमलासा गांव के रहने वाले हरकिशन सेन नाम के शख्स ने शनिवार को इंदौर के परदेशीपुरा थाने में लिखित शिकायत दी है।

हरकिशन ने शिकायती आवेदन में निर्मला सप्रे को विधायक नहीं लिखा है। पुलिस ने उसका आवेदन लेकर पावती दी है। हरकिशन सेन गौ सेवक का काम करते हैं। वे बजरंग दल में संयोजक रह चुके हैं। पिछले करीब 7-8 साल से वे इंदौर में अपने जीजा के मेंस पार्लर पर काम करते हैं।

मंगलवार को बीना में चक्काजाम करेंगे गौसेवक शिकायत करने वाले हरकिशन सेन ने कहा है कि हम धमकी से डरने वाले नहीं हैं। मंगलवार को गौसेवकों के साथ बीना में अंबेडकर चौराहे पर चक्काजाम करेंगे। हम गोचर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर रहेंगे।

फेसबुक पोस्ट के बाद आया धमकी भरा कॉल

हरकिशन ने आरोप लगाते हुए बताया कि हाल ही में उन्होंने मगरधा गांव की गोचर भूमि पर अतिक्रमण को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट की थी. इसके बाद 4 जुलाई को दोपहर 1:20 बजे उन्हें विधायक निर्मला सप्रे का फोन आया, जिसमें उन्होंने धमकाया और अपशब्द कहे.