संसद में हंगामे के बाद विपक्ष पर बिफरीं BJP सांसद कंगना रनौत : 'ये जितने हारते जा रहे हैं, उतना ही बौखलाते...

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हो गई है। पहले दिन ही संसद में विपक्ष की ओर से SIR को लेकर जमकर हंगामा किया गया। इसे लेकर भाजपा सांसद कंगना रनौत विपक्ष पर भड़क उठीं।

संसद में हंगामे के बाद विपक्ष पर बिफरीं BJP सांसद कंगना रनौत : 'ये जितने हारते जा रहे हैं, उतना ही बौखलाते...

संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामे के बीच BJP सांसद कंगना रनौत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा— हार से बौखलाहट साफ दिख रही है।

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। विपक्षी सांसदों के हंगामें की वजह से सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी। SIR समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष ने जमकर बवाल काटा। अब विपक्षी सांसदों के आचरण पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हमला बोला है। उन्होंने कहा, विपक्ष जितना हारते जा रहे हैं, उतना ही वो बौखलाते जा रहे हैं।

आपको बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र आज, 1 दिसंबर से शुरू हो गया। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कुल 15-15 बैठकें होंगी। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विपक्षी सांसदों पर हमला बोलते हुए कहा था कि ड्रामा करने के लिए बहुत जगह होती है, जिसको करना है, करते रहे। यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए। यहां नारे नहीं नीति पर बल देना चाहिए और वो आपकी नीयत होनी चाहिए। अब कंगना रनौत ने विपक्षी सांसदों पर तंज कसा है।

क्या बोलीं कंगना?

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "वे (विपक्ष) जितना हारते जा रहे हैं, उतना ही वो बौखलाते जा रहे हैं। आज बिल्कुल भी संसद नहीं चला है। पूरा देश यह देख रहा है। वे (विपक्ष) लोगों की नजरों से गिरते जा रहे हैं और एक के बाद एक चुनाव हारते जा रहे हैं।"

10 नए बिल पेश किए जा सकते हैं

बता दें कि 19 दिन तक चलने वाले इस सत्र में 15 बैठकें होंगी। इस दौरान परमाणु ऊर्जा क्षेत्र समेत कुल 10 नए बिल पेश किए जा सकते हैं। शीतकालीन सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में सरकार केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025 और सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सेस विधेयक, 2025 पेश करेंगी। दोनों नए विधेयकों का संबंध उन वस्तुओं पर नई टैक्स व्यवस्था से है, जिन पर अभी जीएसटी क्षतिपूर्ति सेस लगता है, जैसे कि सिगरेट, तंबाकू और पान मसाला इत्यादि।