थाना शुजालपुर मंडी पुलिस की तत्पर कार्यवाही – रंगदारी कर रूपए मांगने वाला आरोपी सूरज गिरफ्तार
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना शुजालपुर मंडी में अपराध क्रमांक 235/2025 अंतर्गत धारा 119(1), 115(2), 296, 351(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण दर्ज कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।

अजय राज केवट माही
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश
शुजालपुर दिनांक 2 जून 2025 को थाना शुजालपुर मंडी क्षेत्र अंतर्गत रंगदारी मांगने, धमकी देने एवं मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण इस प्रकार है:
शिकायतकर्ता भूपेन्द्र धनगर, निवासी गोविन्द नगर कॉलोनी, शुजालपुर मंडी, जो कि एलआईसी एजेंट के रूप में कार्यरत हैं, ने अपने पुत्र पियुष धनगर के साथ थाना में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 02.06.2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजे, जब वे शुजालपुर मंडी बस स्टैंड पर खड़े थे, तभी एक व्यक्ति सूरज वहां आया और स्वयं को इस क्षेत्र का "दादा" बताते हुए रंगदारी के पैसे मांगने लगा।
जब शिकायतकर्ता ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी ने अभद्र और अश्लील गालियाँ दीं और मना करने पर उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे शिकायतकर्ता को चेहरे पर चोट और सूजन आई। जाते-जाते आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना शुजालपुर मंडी में अपराध क्रमांक 235/2025 अंतर्गत धारा 119(1), 115(2), 296, 351(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण दर्ज कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशानुसार थाना प्रभारी शुजालपुर मंडी द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए दिनांक 03 जून 2025 को आरोपी सूरज उर्फ डॉन पिता कैलाश मेहतर, उम्र 35 वर्ष, निवासी स्वप्न सिटी, शुजालपुर मंडी को गिरफ़्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस का संदेश:
शाजापुर पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी प्रकार की रंगदारी, गुंडागर्दी, धमकी या अपराध सहन नहीं किया जाएगा। नागरिकों से अपील है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें।