घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25 हजार रुपए ‘राहवीर योजना’ लागू, , MP कैबिनेट बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले

ओंकारेश्वर विकास के लिए 21 करोड़ मंजूर: सरकार आदि शंकराचार्य की शिक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए महाकाल लोक कॉरिडोर की तर्ज पर ओंकारेश्वर का विकास करेगी। इस परियोजना के तहत एक विशेष केंद्र, पुस्तकालय और छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।

घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25 हजार रुपए  ‘राहवीर योजना’ लागू, , MP कैबिनेट बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले

MP Cabinet Decisions: मोहन यादव सरकार ने मंगलवार (20 मई) को हुई कैबिनेट मीटिंग में राहवीर योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत सड़क एक्सीडेंट में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा। संबंधित व्यक्ति को रुककर तत्काल एम्बुलेंस को कॉल करना होगा और अस्पताल पहुंचाने में मदद करनी होगी।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे। यहां वह इंदौर मेट्रो, दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। साथ ही महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से सभी औद्योगिक क्षेत्रों में महिला कामगारों के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे।

मोहन कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

ओंकारेश्वर विकास के लिए 21 करोड़ मंजूर: सरकार आदि शंकराचार्य की शिक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए महाकाल लोक कॉरिडोर की तर्ज पर ओंकारेश्वर का विकास करेगी। इस परियोजना के तहत एक विशेष केंद्र, पुस्तकालय और छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।

वर्किंग वीमेन हॉस्टल: मध्य प्रदेश के 4 औद्योगिक शहरों में 249 करोड़ 66 लाख की लागत से वर्किंग वीमेन हॉस्टल बनाए जाएंगे। विक्रम उद्योगपुरी जिला उज्जैन, पीथमपुर सेक्टर-1 एवं 2 जिला धार, मालनपुर घिरौंगी (भिंड) एवं मंडीदीप (रायसेन) में 222 बेड क्षमता के 26 हॉस्टलों का निर्माण होगा। इनमें 5 हजार 572 महिलाएं रह सकेंगी।  

रीवा के लिए अस्पताल: रीवा में एक नए उन्नत अस्पताल के लिए 321 करोड़ आवंटित करने के साथ एक प्रमुख स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजना को मंजूरी दी गई, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं में सुधार करना है।

MY अस्पताल इंदौर: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव (एमवाई) अस्पताल को पुनर्जीवित करने बड़ा निर्णय लिया गया है। इसके लिए 773 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। इससे चाचा नेहरू अस्पताल के सामने आठ एकड़ भूमि पर सात मंजिला भवन बनाया जाएगा।

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया, मध्य प्रदेश कैबिनेट ने इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में मेट्रोपॉलिटन सिटी के नाते से एक काउंसिल बनाकर शहरी विकास की नई परिकल्पना पर मुहर लगाई है। ये मध्य प्रदेश के विकास के लिए बहुत ही ऐतिहासिक फैसला है।

मध्य प्रदेश 2047 के रोड मैप पर चर्चा सीएम मोहन यादव ने कहा, महानगरीय मॉडल बुनियादी नागरिक सुविधाओं और औद्योगिक-व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाएगा। मध्य प्रदेश 2047 रोड मैप पर ध्यान केंद्रित करते हुए चर्चा की। अगले दो दशकों में विकास और प्रगति के लक्ष्यों की रूपरेखा दी गई है।

कैबिनेट मीटिंग में नहीं पहुंचे मंत्री विजय शाह मुख्यमंत्री मोहन यादव, कैलाश विजयवर्गीय समेत मंत्रीगण लाल बाग पैलेस से इलेक्ट्रिक एसी बस में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। मंत्री विजय शाह विवादित टिप्पणी को लेकर चल रही जांच के कारण अनुपस्थित रहे।