16वां राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस गरिमामय वातावरण में सम्पन्न, मतदान राष्ट्र निर्माण में सबसे बड़ा योगदान - जिलाधिकारी
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नृत्य, नाट्य एवं गीतों के माध्यम से बच्चों ने मतदान के महत्व को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। उन्होंने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही लोकतंत्र का भविष्य उज्ज्वल बनता है।
मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति, राष्ट्र निर्माण में हर मतदाता की अहम भूमिका – जिलाधिकारी
उरई । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की उपस्थिति में राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में 16वां राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस उत्साह, उल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाकर की गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र की नींव जागरूक मतदाताओं पर टिकी होती है। जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करता है, तभी लोकतंत्र मजबूत और समृद्ध बनता है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि लोकतंत्र को सुदृढ़ करने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। इसके लिए अधिकारी, कर्मचारी एवं बूथ लेवल तक जुड़े सभी कर्मी निरंतर प्रयासरत हैं, ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। उन्होंने दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं थर्ड जेंडर समुदाय से विशेष रूप से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मतदान राष्ट्र निर्माण में दिया गया सबसे बड़ा योगदान है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नृत्य, नाट्य एवं गीतों के माध्यम से बच्चों ने मतदान के महत्व को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। उन्होंने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही लोकतंत्र का भविष्य उज्ज्वल बनता है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि आगामी चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, सुलभ एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहकर निर्भीक होकर मतदान करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता एवं प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल कराना निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण आधार है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि सतत प्रक्रिया है, जिसमें प्रशासन और समाज दोनों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं मतदान करें और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बीएलओ व सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे उनके मनोबल में वृद्धि हुई और अन्य कर्मियों को भी बेहतर कार्य के लिए प्रेरणा मिली।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक योगेंद्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, विद्यार्थी, मतदाता एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस