फिर चली तबादला एक्सप्रेस : मंत्री शाह मामले की एसआईटी से जुड़े अफसर समेत 7 आईपीएस अफसरों के तबादले, बालाघाट एसपी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। विजय शाह प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी से जुड़े अफसरों के साथ-साथ दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों और वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

फिर चली तबादला एक्सप्रेस : मंत्री शाह मामले की एसआईटी से जुड़े अफसर समेत 7 आईपीएस अफसरों के तबादले, बालाघाट एसपी भी हटाए गए

नए तबादलों से पुलिस महकमे में खलबली, अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई।

चंद्रशेखर सोलंकी का पदस्थापना आदेश निरस्त, आईजी बिसबल इंदौर में यथावत।

आदित्य मिश्रा को पुलिस अधीक्षक राजगढ़ से पुलिस अधीक्षक बालाघाट बनाया गया।

Transfer Of IPS Officers MP: मध्य प्रदेश में एक बार फिर आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. बुधवार देर रात गृह विभाग ने 7 आईपीएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया. इसमें दो जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी बदले गए हैं. साथ ही इन तबादलों में मंत्री विजय शाह मामले की जांच कर रही एसआईटी के सदस्य डीआईजी डी. कल्याण चक्रवर्ती को हटाकर छिंदवाड़ा रेंज का डीआईजी बनाया गया है. जानिए किसे किस जिले की कमान सौंपी गई है.

एमपी में 7 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर

दरअसल मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर प्रदेश के आठ आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. वहीं राजगढ़ और बालाघाट के पुलिस एसपी बदले गए हैं. वहीं अमित तोलानी को राजगढ़ एसपी बनाया गया है. बालाघाट में आदित्य मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है. अभी तक आदित्य राजगढ़ एसपी थे. इन तबादलों में मंत्री विजय शाह मामले की जांच कर रही एसआईटी के सदस्य डीआईजी डी.कल्याण चक्रवर्ती को हटाकर छिंदवाड़ा रेंज का डीआईजी बनाया गया है. अभी तक चक्रवर्ती डीआईजी एसएएफ थे. इससे पहले आईजी प्रमोद वर्मा को सागर से हटाकर जबलपुर रेंज की कमान दी गई थी. 

दो जिलों में एसपी बदले गए

इसके अलावा दो जिलों राजगढ़ और बालाघाट में एसपी भी बदले गए हैं. राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा को बालाघाट का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि बालाघाट के मौजूदा एसपी नागेंद्र सिंह को 25वीं बटालियन एसएएफ भोपाल भेजा गया है. वहीं 24वीं बटालियन एसएएफ जावरा रतलाम में पदस्थ अमित तोलानी को राजगढ़ का नया एसपी बनाया गया है. जबकि भोपाल में पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील कुमार पांडे को सागर में पुलिस उप महानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.