स्कूल में पढ़ाई के दौरान गिरी छत, 4 बच्चों की गई जान – राजस्थान में लापरवाही का कहर

शुक्रवार सुबह राजस्थान के झालावाड़ में एक बड़ा हादसा हो गया। जिले में एक सरकारी स्कूल की छत गिर गई। इस हादसे के बाद मलबे में कई बच्चों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। ये घटना झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी की है। जहां पर शुक्रवार सुबह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई।

स्कूल में पढ़ाई के दौरान गिरी छत, 4 बच्चों की गई जान – राजस्थान में लापरवाही का कहर

झालावाड़ जिले के मनोहरथाना इलाके के पिपलोदी गांव में एक स्कूल की बिल्डिंग गिरने से हादसा हुआ है, जिसमें 4 बच्चों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है, जबकि 40 से 45 बच्चे मलबे में अभी तक दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

राजस्थान के झालावाड़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है. एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से अब तक 4 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 10 से अधिक बच्चे घायल हैं. झालावाड़ जिले के मनोहरथाना इलाके के पिपलोदी गांव में शुक्रवार को यह हादसा हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, स्कूल खुलने के बाद बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक से स्कूल की छत बच्चों पर गिर गई. इससे स्कूल में चीख-पुकार मच गई. बच्‍चों को बचाने के लिए ग्रामीण लोग दौड़े और कई बच्‍चों को मलबे से बाहर निकाला. पुलिस प्रशासन को भी इस घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है.

दर्दनाक हादसा... भजनलाल शर्मा ने दिये ये निर्देश

राजस्‍थान के झालावाड़ में स्‍कूल की इमारत गिरने पर मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है. उन्‍होंने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा, 'झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!'

Latest and Breaking News on NDTV

दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा... राजस्‍थान शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री मदन लाल दिलावर ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से बात की और तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए कहा. शिक्षा मंत्री ने घायल बच्चों का इलाज सरकारी खर्चे पर कराने के भी निर्देश दिए हैं. मंत्री ने जिला कलेक्टर से घटना की पूरी जानकारी ली और राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीड़ित बच्चों और परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शिक्षा विभाग बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना... अशोक गहलोत 

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झालावाड़ स्कूल हादसे पर ट्वीट कर कहा, 'झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने की खबर आ रही है, जिसमें कई बच्चे और शिक्षक हताहत हुए हैं. मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'