तहसीलदार ने किसान को मारा थप्पड़, VIDEO हुआ वायरल,किसानों का हंगामा, SDM ने किया बीचबचाव
सागर में खाद के कूपन पाने लाइन में लगे सैकड़ों किसान, धक्का-मुक्की होने पर तहसीलदार ने किसान को मारा थप्पड़, किसान का आरोप
सागर जिले के देवरी में सोमवार को कृषि उपज मंडी में खाद वितरण के दौरान तहसीलदार प्रीति चौरसिया द्वारा एक किसान को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक खाद वितरण के पहले टोकन लेने के लिए उमड़ी भीड़ में से एक किसान का हाथ लगने पर तहसीलदार प्रीति चौरसिया नाराज हो गई और उन्होंने किसान को थप्पड़ मार दिया।
सागर: एक तरफ दीपावली का त्योहार है, दूसरी तरफ किसान को रबी फसल की तैयारी करना है. ऐसे में एक बार फिर खाद के संकट के चलते किसान दीपावली की तैयारियां सहित सब कुछ छोड़कर घंटों लाइन में लगे हैं, लेकिन खाद और खाद के कूपन मिलना तो दूर किसानों को उल्टे अफसरों के तमाचे खाने पड़ रहे हैं. ताजा मामला देवरी से सामने आया है, जहां आरोप है कि खाद के कूपन बांटने के दौरान तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया ने किसान को थप्पड़ जड़ दिया.
टोकन पाने कतार में दिखे सैकड़ों किसान
रबी सीजन की बुवाई के लिए किसान तैयारियों में जुटे हुए हैं. खाद की जरूरत को लेकर खाद लेने सुबह 4 बजे से कतारों में लगे नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा जिले के देवरी की कृषि उपज मंडी प्रांगण में देखने को मिल रहा है. जहां सैकड़ों की संख्या में किसान खाद के लिए लाइन में लगे हैं. यहां पर टोकन के जरिए खाद का वितरण किया जा रहा है. भारी संख्या में लाइन में लगे किसान खाद के कूपन के लिए धक्का मुक्की कर रहे हैं.
तहसीलदार ने किसान को मारा थप्पड़!
व्यवस्था बनी रहे इसके लिए तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी तैनात किए गए हैं. इसी दौरान एक वीडियो सामने आया है, जहां तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया कूपन बांट रही है. किसान कूपन पाने की जद्दोजहद में धक्का मुक्की कर रहे हैं. इसी धक्का मुक्की के बीच तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया इतनी नाराज हो गईं कि किसानों को फटकार लगाने लगी. आरोप लगाया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने किसान को थप्पड़ भी मारा है. इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है. किसान के साथ हुई हरकत को लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं.
SDM बोले- थप्पड़ मारने वाली बात गलत एसडीएम मुन्नवर खान ने कहा- मंडी में यूरिया और डीएपी बांटा जा रहा है। कुछ लोग लाइन में लगने के लिए जोर जबरदस्ती कर रहे थे। राजस्व और पुलिस कर्मचारियों ने किसानों को समझा-बुझाकर लाइन में लगने को कहा। इसके बाद टोकन बांटे गए। तहसीलदार के किसान को थप्पड़ मारने वाली बात गलत है।
तहसीलदार बोलीं- किसानों को पास आने से रोका तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया ने इस मामले में कहा कि मैंने किसान को थप्पड़ नहीं मारा है। मैंनें सिर्फ किसानों को रोका है। उन्होंने कहा कि टोकन बांटने के दौरान किसानों की बहुत भीड़ जमा हो गई थी। वो धीरे धोरे उग्र होती जा रही थी। हमारी टीम टोकन बांट रही थी। भीड़ बहुत ज्यादा थी, इसलिए टोकन बांटने के लिए मुझे लीड लेना पड़ी। मैं टोकन बांट रही थी, लेकिन किसान बैरिकेड्स तोड़कर हमारी तरफ आने लगे।
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            