सांसद ने ऑपरे​​​​​​​टर को थप्पड़ जड़ा:अंबेडकर प्रतिमा पर माला चढ़ाकर उतरते वक्त झटका लगा तो भड़के गणेश सिंह, कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ ने दिया धरना; एक्शन की मांग तेज

क्रेन में बैठे सतना सांसद गणेश सिंह को झटका लगा तो वे ऑपरेटर पर भड़क गए। उसे सबके सामने थप्पड़ मार दिया। मामला शुक्रवार को सरदार पटेल जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

सांसद ने ऑपरे​​​​​​​टर को थप्पड़ जड़ा:अंबेडकर प्रतिमा पर माला चढ़ाकर उतरते वक्त झटका लगा तो भड़के गणेश सिंह, कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ ने दिया धरना; एक्शन की मांग तेज

सतना में ‘थप्पड़ कांड’ को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने सांसद गणेश सिंह के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए पीड़ित कर्मचारी और समर्थकों के साथ थाने में धरना दिया।

सतना में शुक्रवार को हुआ चर्चित ‘थप्पड़कांड’ मामले ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। सेमरिया चौक पर रन फॉर यूनिटी के दौरान सांसद गणेश सिंह द्वारा नगर निगम के मस्टर कर्मचारी क्रेन ऑपरेटर गणेश कुशवाहा को थप्पड़ मारने की घटना के विरोध में शनिवार को कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया।

बीते दिन 31 अक्तूबर को 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम के दौरान सतना सांसद गणेश सिंह द्वारा नगर निगम के संविदा कर्मी गणेश कुशवाहा को कथित रूप से थप्पड़ मारने की घटना ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। इस मामले को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने भाजपा सांसद गणेश सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पीड़ित कर्मचारी और उसके परिवार के साथ भारी समर्थकों के साथ कोलगवां थाने में धरना दिया। विधायक ने सांसद के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की और सीएसपी (नगर पुलिस अधीक्षक) को ज्ञापन भी सौंपा।

'लोगों ने वीडियो देखा और इसकी आलोचना की'

विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने इस घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली बताया। उन्होंने कहा कि सतना की साख पूरे देश में गिर गई है। जिस तरह सांसद ने एक गरीब मजदूर के साथ व्यवहार किया, उसे पूरे देश ने देखा है। लाखों लोगों ने वीडियो देखा और इसकी आलोचना की है।

पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप

विधायक ने कहा कि जब मामला विपक्ष से जुड़ा होता है तो पुलिस तुरंत एक्शन लेती है, लेकिन जब सत्ता पक्ष की बात आती है तो पुलिस चुप रहती है। यह दोहरा रवैया है। कर्मचारी पर सिर्फ इसलिए हमला किया गया क्योंकि वह एक ऐसी मशीनरी पर सफर कर रहा था जो बैठने के लिए नहीं बनी थी, जबकि इसमें उसकी कोई गलती नहीं थी।

पीड़ित को धमकाने का आरोप

विधायक कुशवाहा ने दावा किया कि घटना के बाद पीड़ित को डराया-धमकाया गया और उसका अपहरण किया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित डरा हुआ है। रात में एक अज्ञात गाड़ी उसके घर पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। उसका जो बयान वायरल हुआ है, वह जबरदस्ती दिलवाया गया था। इसकी भी जांच होनी चाहिए। विधायक ने पुलिस से मांग की कि सांसद गणेश सिंह के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और पीड़ित कर्मचारी को न्याय दिलाया जाए। फिलहाल पुलिस ने विधायक का ज्ञापन प्राप्त कर लिया है, लेकिन विधायक और उनके समर्थक थाने में एफआईआर की मांग को लेकर अब भी डटे हुए हैं।

पीड़ित की पत्नी ने सुरक्षा की गुहार लगाई पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में पीड़ित गणेश कुशवाहा ने अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर सांसद के पक्ष में बयान रिकॉर्ड कराने के आरोप लगाए है। उसकी पत्नी फूलमती ने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस मामले में कांग्रेस से सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा है कि सांसद के खिलाफ यदि एफआईआर नहीं की गई तो कांग्रेस सड़कों पर उतर बड़ा प्रदर्शन करेगी। एक शासकीय कर्मचारी का अपमान नहीं सहन किया जाएगा।

फिलहाल थाने में राजनीतिक हलचल के चलते माहौल गर्म बना हुआ है और शहरभर में ‘थप्पड़कांड’ चर्चा का प्रमुख विषय बन गया है।