MP भीषण सड़क हादसा :बम स्क्वॉड के चार जवानों की मौत, एक गंभीर, ट्रक से टकरा गई थी जीप,सीएम डॉ मोहन यादव ने जताया शोक, कहा- भीषण हादसा हृदयविदारक है

मध्य प्रदेश के सागर में हुए दर्दनाक हादसे में बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम हादसे का शिकार हो गई. सरकारी गाड़ी जब नेशनल हाइवे पर खड़े एक कंटेनर ट्रक से जोरदार टक्कर में बुरी तरह तबाह हो गई। हादसे में चार कांस्टेबलों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की भयावहता इतनी थी कि पुलिस वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.

MP भीषण सड़क हादसा :बम स्क्वॉड के चार जवानों की मौत, एक गंभीर, ट्रक से टकरा गई थी जीप,सीएम डॉ मोहन यादव ने जताया शोक, कहा- भीषण हादसा हृदयविदारक है

सागर के नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी के पास बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस के वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में पुलिस वाहन में सवार 4 जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। वहीं, टीम में शामिल डॉग सुरक्षित है।

सागर: मध्य प्रदेश के सागर में नेशनल हाइवे 44 पर बांदरी मालथौन के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ड्यूटी खत्म कर मुरैना से लौट रहे बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) के पांच जवान सुबह करीब 4 बजे एक ट्रक से टकरा गए। इस दर्दनाक हादसे में चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सड़क हादसे पर सीएम डॉ यादव ने जताया शोक

वहीं अब इस हादसे पर प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का बयान सामने आया है। सीएम डॉ मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख जताया है। सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, आज सागर जिले में सुबह नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी कर लौट रहे 4 पुलिसकर्मियों का एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन होने का समाचार हृदयविदारक है। हादसे में दिवंगत पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायल पुलिसकर्मी शीघ्र स्वस्थ हो।

मुरैना से लौट रहे थे जवान

यह हादसा नेशनल हाइवे 44 पर हुआ। पांचों जवान मुरैना से अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में उनकी गाड़ी सामने से आ रहे एक ट्रक से जा भिड़ी। हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है। इस हादसे में चार जवानों की जान चली गई। मृतकों में मुरैना निवासी प्रधुमन दीक्षित, अमन कौरव और चालक परमलाल तोमर शामिल हैं। वहीं, भिंड के डांग मास्टर विनोद शर्मा की भी इस हादसे में मौत हो गई।

वाहन में मौजूद था डॉग

दुर्घटना में मुरैना के आरक्षक राजवीन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि पुलिस के वाहन में मौजूद एक डॉग पूरी तरह सुरक्षित है।