ये नया भारत, पाकिस्तान ने 4 दिन में टेके घुटने’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को जयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में डबल इंजन सरकार की ताकत, नीति निर्धारण के महत्व और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की योजनाओं की सराहना की।

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी. उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर बंद नहीं हुआ है. जब तक पाकिस्तान के इरादे गलत हैं, यह जारी रहेगा. हम उसे करारा जवाब देते रहेंगे. हम देश के नेतृत्व के साथ खड़े हैं, भारतीय सेना के साथ खड़े हैं.’ यह बयान उन्होंने जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान दिया.
ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की ओर से चलाया गया एक सैन्य अभियान है, जिसका मकसद आतंकवाद और उनके ठिकानों को तहस नहस करना और उनके आकाओं को सबक सिखाना है. पहलगाम अटैक के बाद सेना की ओर से इस ऑपरेशन को लॉन्च किया गया था. पाकिस्तान पर स्ट्राइक करते हुए सेना ने कई आतंकी ठिकानों को तबाह भी कर दिया था और पड़ोसी मुल्क को सख्त संदेश भी दिया था
हमारी सेना के पराक्रम को पूरी दुनिया ने देखा
सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिन्दूर के जरिए आतंकियों के मुख्यालयों को उड़ाने एवं आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के दौरान सेना के पराक्रम को पूरी दुनिया ने देखा। सेना को खुली छूट दी गई तो पाकिस्तान ने चार दिन में ही घुटने टेक दिए। नड्डा नेकहा कि पहलगाम हमले केबाद मोदी ने साफ चेतावनी दी थी कि दोषियों को कल्पना से परे सजा मिलेगी।
आर्थिक निर्भरता के रूप में देश चौथी शक्ति
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश किस पायदान पर खड़ा था। यह किसी से छिपा नहीं है, लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक निर्भरता के रूप में चौथी शक्ति बन गया है। देवी अहिल्याबाई के सिद्धांतों का सही मायने में अनुसरण भाजपा सरकार में हो रहा है। देश में सनातन संस्कृति आगे बढ़ रही है।