शिवराज सिंह पर जीतू पटवारी का बड़ा आरोप, मोहन यादव को अस्थिर करना चाहते हैं केंद्रीय मंत्री
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार करते हुए इसे मोहन यादव सरकार को अस्थिर करने की कोशिश बताया.

मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा खराब बीज बिक रहे हैं, शिवराज किसानों की सहानुभूति लेकर मोहन सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं
Jitu Patwari News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अमानक बीज को लेकर हालिया बयान पर कहा कि यह सच है कि मध्य प्रदेश में देश में सबसे ज्यादा खराब गुणवत्ता वाले बीज बिक रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि शिवराज सिंह का यह बयान मोहन यादव सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है
पटवारी ने पत्रकारों से कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों के साथ धोखा हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय कृषि मंत्री नकली और खराब बीजों का मुद्दा उठाकर किसानों की सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं.
वे राजनीतिक रूप से मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. शिवराज अपने समर्थकों को दिखाना चाहते हैं कि वे अभी भी सक्रिय हैं और कभी भी वापसी कर सकते हैं.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने मूंग खरीदी के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि गेहूं की खरीदी 2,700 रुपये, धान की खरीदी 3,100 रुपये और सोयाबीन की खरीदी 6,000 रुपये प्रति क्विंटल होनी चाहिए. यही हमारी मांग है.
'जब शिवराज मुख्यमंत्री थे तब भी यह होती थी, आज भी होती है'
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अमानक बीजों पर दिए बयान पर कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वे कृषि मंत्री हैं और अमानक बीजों की समस्या उनकी जिम्मेदारी है. ऐसे बयान देकर वे जिम्मेदारी से नहीं बच सकते और न ही किसानों का भरोसा जीत सकते हैं. राज्य में अमानक बीजों में हजारों करोड़ की कमीशनबाजी होती है. राज्य में जब शिवराज मुख्यमंत्री थे तब भी यह होती थी. आज भी होती है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि मेरे पास सबूत और तर्क हैं कि मध्य प्रदेश में देश में सबसे ज्यादा अमानक बीज आते हैं, और इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है. शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव की सरकारें दोनों इस गलती में शामिल हैं. अगर किसानों को नुकसान हुआ, तो कांग्रेस अपना कर्तव्य निभाएगी.