सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

उरई में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई। उन्होंने यातायात नियम उल्लंघन, बिना फिटनेस/प्रदूषण प्रमाणपत्र वाले वाहन, तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग, रॉन्ग साइड, शराब पीकर वाहन चलाने और मानकविहीन वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण, सड़कों की मरम्मत और चेतावनी संकेतक लगाने पर जोर दिया गया। रोडवेज व निजी बसों को मनमानी सवारी भरने से रोकने और लापरवाही पर अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की बात कही गई।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुई दुर्घटनाओं की समीक्षा

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विगत समय में हुई सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति, उनके कारण और रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि दुर्घटनाओं की संख्या में प्रभावी कमी लाई जा सके। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई, बिना फिटनेस या प्रदूषण प्रमाणपत्र के चल रहे वाहनों की जांच, तेज रफ्तार, रॉन्ग साइड, शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, स्मॉगड वाहनों, बिना नंबर प्लेट और मानकविहीन वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता पाठशालाएं संचालित करने, व्यापक प्रचार-प्रसार और स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सतत अभियान चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़कों के गड्ढों की मरम्मत, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में चेतावनी संकेतक और सुरक्षा स्लोगन लगाने के निर्देश भी दिए।जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को आदेश दिया कि रोडवेज और निजी बसें सड़कों पर मनमाने ढंग से सवारी न भरें, ताकि जाम की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीओ अर्चना सिंह, एआरटीओ राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील कुमार, अमित सक्सेना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।