नए साल पर मथुरा न आएं श्रद्धालु: बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन की अपील, वृंदावन में हालात बिगड़े, 5 जनवरी तक दर्शन से परहेज करने को कहा
पिछले कुछ सालों में अयोध्या नए साल पर सबसे ज्यादा भीड़ वाला धार्मिक स्थल बन गया है. सरयू स्नान, रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के लिए सुबह से ही लंबी लाइनें लग जाती हैं. कई बार सुरक्षा कारणों से रास्ते बंद हो जाते हैं, जिससे दर्शन में पूरा दिन निकल सकता है.
वृंदावन में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. बढ़ती भीड़ के कारण मंदिर परिसर और आसपास के मार्गों पर अव्यवस्था, धक्का-मुक्की और लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. इसे देखते हुए मंदिर समिति ने नववर्ष के अवसर पर 5 जनवरी तक वृंदावन आने से परहेज करने की अपील की है. साथ ही ट्रैफिक जाम और सुरक्षा को लेकर भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
Banke Bihari Temple: मथुरा में नए साल पर श्री बांके बिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें दर्शनार्थियों से भीड़ को देखते हुए 5 जनवरी तक नहीं आने को कहा है.
मथुरा में ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में नए साल पर बड़ी संख्या में लोग दर्शनों के लिए आते हैं ऐसे में मंदिर प्रशासन की ओर से सभी दर्शनार्थियों के लिए एडवाइज़री जारी की गई है. मंदिर प्रबंधन ने दर्शनार्थियों से सादर अनुरोध किया है कि पाश्चात्य नववर्ष के अवसर पर मंदिर एवं आस-पास के क्षेत्र में बढ़ने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ के दबाव को देखते हुए 5 जनवरी तक वृंदावन आने से परहेज करें. मंदिर ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज वृन्दावन के प्रबंधक (प्रशासन) ने अवगत कराया है कि मन्दिर में नव वर्ष के अवसर पर दिनांक 29.12.2025 से 05.01.2026 तक श्रृद्धालुओं की अपार भीड़ अपने अराध्य ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज के दर्शनार्थ उमड़ेगी. ऐसे में अति आवश्यक होने पर ही वृंदावन यात्रा का कार्यक्रम बनाए.
नए साल पर भीड़ को देखते हुए फैसला
मंदिर प्रशासन की ओर से जारी एडवाइज़री में कहा गया है कि सभी बाहर से आने वाले दर्शनार्थीगणों से अनुरोध है कि वह वृन्दावन आने से पूर्व भीड़ का आकलन कर वृन्दावन पधारे. सभंव हो तो यात्रा से परहेज करें अति आवश्यक होने पर ही यात्रा कार्यक्रम बनाए.
मंदिर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- श्रृद्धालु अपने साथ किसी भी प्रकार का बैग अथवा कीमती सामान साथ न लाएं. - श्रृद्धालु मंदिर में अनावश्यक समस्याओं से बचने हेतु निर्धारित प्रवेश एवं निकास मार्ग का ही प्रयोग करें. पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर की जा रही अनाउंसमेंट को ध्यानपूर्वक सुने एवं पालन करें.- मंदिर में आने-जाने का रास्ता व गेट अलग-अलग रहेंगे, अनावश्यक समस्याओं से बचने हेतु श्रृद्धालु जूता, चप्पल पहन कर मंदिर की तरफ न आए. जूता, चप्पल की व्यवस्था मंदिर की तरफ से मंदिर से जुड़ने वाले सभी मुख्य मार्गो पर ही की गई है. अतः जूता, चप्पल कृपया निर्धारित स्थान पर ही उतारकर आए. - श्रृद्धालु जेबकतरों, चैन कतरों व मोबाइल चोरों से सावधान रहें.- पाश्चात्य नव वर्ष के कारण दर्शनार्थियों को वृन्दावन में ट्रैफिक जाम एवं गलियों में भीड़ के अत्यधिक दबाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.- श्रृद्धालु अपने परिवारजनों की जेब में पत्ता एवं फोन नंबर की पर्ची अवश्य रखे ताकि बिछड़ने पर आपको सूचित किया जा सके. - भीड़ के समय वृद्ध, दिव्यांगजन, छोटे बच्चों, बीपी, हृदय, शुगर के मरीजों, बीमार व्यक्तियों व श्वास सम्बन्धी रोगी मिर्गी एवं दौरा के रोगी मंदिर में ना आए. खाली पेट ना आए. आवश्यक दवाईयों साथ रखें.- मंदिर की तरफ से खोया पाया केन्द्र मंदिर के गेट नंबर 2 एवं श्री बांके बिहारी जी पुलिस चौकी पर बनाया गया है. - श्रृद्धालु लपकों एवं अन्य असामाजिक तत्वों से सावधान रहें, अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करे.- बाहरी वाहनों का वृंदावन में किया गया है प्रवेश बंद जिनके लिए वृंदावन से बाहर ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस