कांग्रेस पर गरजे सीएम मोहन यादव : बोले- रंग बदलने में माहिर है विपक्ष : कांग्रेस को बताया ‘भैंस और गिरगिट’ वाली पार्टी
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंटरनेशनल टाइगर डे पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को गिरगिट जैसा बताया और आरोप लगाया कि वह समाज को भड़काने का काम कर रही है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने जातिगत जनगणना को अंग्रेजों के बाद बंद करवाया और 27% ओबीसी आरक्षण पर भी उसका दोहरा रवैया रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार आरक्षण के मुद्दे पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और कानूनी प्रक्रिया के तहत इसे लागू किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में टाइगर सफारी शुरू करने की योजना और वन्य जीव संरक्षण को लेकर सरकार की प्राथमिकता भी बताई।
 
                                27% आरक्षण पर दोहरी चाल चल रही कांग्रेस: मोहन यादव का आरोप
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। 29 जुलाई को इंटरनेशनल टाइगर डे के अवसर पर जहां उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई दी, वहीं विपक्ष पर "रंग बदलने वाला" करार देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। सीएम ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र गिरगिट जैसा है, वह हमेशा अपने रंग बदलती रही है।
टाइगर डे पर बोले मुख्यमंत्री - मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट के रूप में अग्रणी
सीएम यादव ने कहा कि जब भी दुनिया में पूछा जाता है कि सबसे ज्यादा बाघ कहां हैं, तो लोगों की जुबान पर मध्यप्रदेश का नाम आता है। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार वन्य प्राणियों की सुरक्षा के साथ टाइगर सफारी को भी बढ़ावा देने जा रही है। "वन विहार और टाइगर रिजर्व के पास बफर जोन में भी जल्द टाइगर सफारी शुरू की जाएगी," उन्होंने कहा।
कांग्रेस का चरित्र गिरगिट जैसा, करती है समाज को गुमराह
डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस न केवल रंग बदलने का काम करती है, बल्कि भैंस और गिरगिट के प्रतीकों से विधानसभा में प्रदर्शन कर इंसान की गरिमा को भी ठेस पहुंचा रही है। उन्होंने कहा, “आप मनुष्य हैं, इस योनि को क्यों बदनाम कर रहे हैं? कभी गिरगिट बनते हैं, कभी भैंस।”
जनगणना और आरक्षण पर कांग्रेस की दोहरी नीति
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जातिगत जनगणना को कांग्रेस ने ही अंग्रेजों के बाद बंद करवाया। “यह पाप तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया। कांग्रेस ने जानबूझकर समाज को बांटा और भड़काया। आज वह 27% आरक्षण पर कमजोर तथ्यों के साथ जनता को गुमराह कर रही है,” उन्होंने कहा।
डंके की चोट पर देंगे 27% आरक्षण
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि मध्यप्रदेश सरकार 27% ओबीसी आरक्षण देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। “जहां कोर्ट का स्टे नहीं है, वहां हमने पहले ही आरक्षण दे दिया है। बाकी मामलों में भी हम कोर्ट में पूरी ताकत से पक्ष रख रहे हैं,” उन्होंने कहा।
सरकार की विकास गाथा: सिंचाई से आय तक हुआ सुधार
डॉ. यादव ने कांग्रेस के 55 वर्षों की तुलना में भाजपा सरकार के 20 वर्षों की उपलब्धियों को गिनाया:
सिंचाई रकबा 7 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 55 लाख हेक्टेयर किया गया।प्रति व्यक्ति आय ₹11,000 से बढ़कर ₹1,52,000 पहुंची।
उन्होंने कहा, “हम सभी वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित हैं, चाहे वो सामान्य वर्ग हो, अनुसूचित जाति, जनजाति या पिछड़ा वर्ग।”
विपक्ष भटका रहा, सरकार विकास और न्याय के लिए प्रतिबद्ध
सीएम मोहन यादव ने विपक्ष को मर्यादा में रहने की सलाह दी और कहा कि जनता के बीच से चुने गए जनप्रतिनिधियों को विषय पर तथ्यों के साथ बात रखनी चाहिए। सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चलना चाहती है और जल्द ही 27% ओबीसी आरक्षण को पूरी तरह लागू करने का संकल्प दोहराया।
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            