अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश:सुरक्षा बलों ने लिया हिरासत में, पकड़ने पर करने लगा नारेबाजी
अयोध्या के राम मंदिर में एक 55 साल के कश्मीरी व्यक्ति ने नमाज पढ़ने की कोशिश की। जैसे ही उसने नमाज पढ़ने के लिए कपड़ा बिछाया, तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसको पकड़ लिया। इसके बाद वह नारेबाजी करने लगा।
1.
शोपियां के गाड़ीपोरा गांव का एक व्यक्ति कथित रूप से अयोध्या राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने कोशिश की।
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर परिसर में शुक्रवार सुबह हुई एक घटना ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी. जानकारी के अनुसार, कश्मीर का 55 वर्षीय अब अहद शेख नाम का युवक राम मंदिर के दक्षिणी परकोटे में धार्मिक गतिविधियों के दौरान हिरासत में लिया गया. प्रारंभिक जानकारी में बताया गया है कि युवक ने परिसर में नमाज पढ़ने का प्रयास किया, जिसे रोका गया तो उसने संप्रदाय विशेष के नारे लगाए. मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया.
सूत्रों के मुताबिक अब अहद शेख के पास से जांच में काजू और किशमिश भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में उसने अजमेर जाने की बात बताई है. अयोध्या पुलिस और खुफिया एजेंसियां मामले की गहन पड़ताल कर रही हैं, साथ ही कश्मीर से भी युवक की पृष्ठभूमि और गतिविधियों की जांच करवाई जा रही है. जिला प्रशासन ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और राम मंदिर ट्रस्ट ने भी मौन साधा है. घटना की पुष्टि अभी तक आधिकारिक रूप से नहीं हुई है.
काजू-किशमिश पास से मिली
जांच में अब अहद शेख के पास से काजू और किशमिश मिली है. पूछताछ में बताया कि वो अजमेर जाने वाला था. अब जांच एजेंसी के सवाल हैं, जिनके वो जवाब ढूंढ रही है कि आखिर अयोध्या क्यों आया? किसके कहने पर आया? मंदिर में क्यों गया? और नमाज पढ़ने के पीछे मंशा क्या थी? अयोध्या पुलिस और इंटेलीजेंस एजेंसी कश्मीर से भी अब अहद शेख को लेकर पड़ताल करवा रही. गौरतलब है, मुस्लिम शख्स डी 1 नंबर गेट से राम मंदिर में दाखिल हुआ था. रामलला के दर्शन के बाद सीता रसोई के बाहर नमाज पढ़ना शुरू कर दिया था. सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा तो धार्मिक नारे लगाने लगा..
एमपी में भी आया था ऐसा मामला
इससे पहले एक ऐसी ही घटना करीब दो साल पहले मध्य प्रदेश से सामने आई थी. मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में यह घटना हुई थी. तीन मुस्लिमों ने राम मंदिर परिसर में घुसकर नमाज अदा की थी. तीनों भाई थे, जोकि मंदिर के पुजारी के रोकने पर भी नहीं रुके. राम मंदिर में नमाज अदा करने की खबर फैलते ही हंगामा मच गया था. मंदिर के पुजारी के शिकायत पर पुलिस ने तीनों भाइयों पर एफआईआर दर्ज कर ली थी.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस