जनपद के 07 अपराधी जिला बदर प्रशासन की सख्त कार्रवाई से अपराध जगत में हड़कंप

उरई। जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत 07 शातिर और इतिहासशीटर अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। ये अपराधी हत्या, लूट, मारपीट, अवैध हथियार और गैंगवार जैसी गंभीर गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। अब वे निर्धारित अवधि तक जनपद में प्रवेश नहीं कर सकेंगे और अनुमति के बिना आने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जनपद के 07 अपराधी जिला बदर प्रशासन की सख्त कार्रवाई से अपराध जगत में हड़कंप

जनपद के 07 अपराधी जिला बदर, प्रशासन की सख्त कार्रवाई से अपराध जगत में हड़कंप

उरई । जनपद में अपराध पर नकेल कसते हुए जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 07 शातिर और इतिहासशीटर अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट, जालौन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, यह निर्णय पुलिस की संस्तुति और लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर लिया गया।

जिला बदर किए गए अपराधी हत्या, लूट, मारपीट, अवैध हथियार, गैंगवार और अन्य गंभीर अपराधों में संलिप्त रहे हैं। आदेश के अनुसार, ये सभी आरोपी निर्धारित अवधि तक जनपद की सीमाओं से बाहर रहेंगे और बिना अनुमति प्रवेश करने पर इनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।जिला बदर सूची में शामिल हैं — बबुआ उर्फ बालचन्द्र (थाना कालपी), दीपांशु गुर्जर (थाना नदीगांव), रामवीर तोमर उर्फ टेड्डे (थाना सिरसा कलार), पवन (थाना सिरसा कलार), सुदीप निषाद (थाना रामपुरा), आशीष यादव (कस्बा जालौन) और राजा सिंह थाना कुठौंद।

अपराधियों के मामले: ये सभी आरोपी हत्या, लूट, मारपीट, अवैध हथियार, गैंगवार और अन्य गंभीर अपराधों में संलिप्त रहे हैं।

जिला बदर की शर्तें: ये सभी निर्धारित अवधि तक जनपद की सीमाओं से बाहर रहेंगे और बिना अनुमति प्रवेश पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी।

जिला बदर सूची:

बबुआ उर्फ बालचन्द्र (थाना कालपी)

दीपांशु गुर्जर (थाना नदीगांव)

रामवीर तोमर उर्फ टेड्डे (थाना सिरसा कलार)

पवन (थाना सिरसा कलार)

सुदीप निषाद (थाना रामपुरा)

आशीष यादव (कस्बा जालौन)

राजा सिंह (थाना कुठौंद)