नून नदी को पुनर्जीवित करने की जलशक्ति मंत्री की पहल, डीएम, एसपी एवं विधायकों ने किया श्रमदान

श्रमदान करते जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

उरई । विलुप्त हुई नून नदी को नया जीवन देने के लिए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शानदार पहल शुरू की। हालांकि इस नदी को जीवन देने के लिए जिला प्रशासन ने पूर्व में ही खाका खींच लिया था । जलशक्ति मंत्री के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन नून नदी को पुनः जीवित करने का खाका जब उनको बताया गया तो वह काफी प्रभावित हुए । उन्होंने सर्व प्रथम दौरे के अंतिम दिन वह सतोह गांव पहुंचे जहां से नून नदी का प्रवाह बाधित था । वहीं पर सबसे पहले फौडा लेकर स्वयं खुदाई करने लगे जिसको देखकर सभी हदप्रद रह गए । फिर सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने खुदाई की । उन्होंने ग्रामीणों को प्रेरित किया कि यदि यह श्रमदान निरंतर जारी रहा तो वो दिन दूर नहीं होगा जब नून नदी में बहती हुई धारा आप लोगों को देखने को न मिले उन्होंने अपील कि प्रतिदिन ग्रामीणों द्वारा श्रमदान होता रहा तो नदी की अविरल धारा जिंदा होती दिखाई देगी । उन्होंने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय को भी निर्देशित किया कि मनरेगा से उक्त नदी की धारा को लाने का प्रयास निरंतर जारी करें मनरेगा से कच्चे व पक्के कार्य उसी अनुपात में करते जो मानक है ।उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से करने का आदेश दिया । इसके पहले पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने इसी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए कुकरगांव में काफी कार्य कराया था । जिसमें पक्के व कच्चे कार्य शामिल है । यह नदी लगभग आधा सैकड़ा गावों को छूते हुए बहती थी यदि इस कार्य को अंतिम पायदान पर पहुंचा दिया गया तो आधा सैकड़ा गावों में पानी की खुशहाली देखने को मिल सकती है । जानकारों की माने तो इस नदी को बारिश की नदी कहा जाता है जब तक बारिश होती थी तब तक इसमें तेज धारा बहती थी । इस नदी पर जो पुल बने है वो इस बात का सबूत देते है कि इसका पानी काफी ऊंचाई तक बारिश के मौसम में रहता था । जिला प्रशासन ने इस नदी को पुनः जीवित करने की जो पहल दुबारा की है स्थानीय लोगों ने इसकी बहुत सराहना की । श्रमदान में प्रमुख रूप से जलशक्ति मंत्री के अलावा जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार,विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन,विधायक उरई गौरी शंकर वर्मा,विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी,भाजपा के वरिष्ठ नेता रामलखन महाराज,बीरेंद्र निरंजन,जलशक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान,भाजपा के जिलामंत्री दिलीप दुबे, इसके अलावा विभागीय अधिकारी मौजूद थे ।