नितिन गडकरी का ऐलान '2 साल में अमेरिका जैसी होंगी MP की सड़कें', CM मोहन यादव ने जताया आभार
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, दो साल के अंदर मध्य प्रदेश का नेशनल हाईवे रोड नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बना दिया जाएगा. इसके लिए सीएम मोहन यादव ने उनका और पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के धार जिले में करोड़ों रुपये के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर की सौगात दी. नितिन गडकरी ने 328 किलोमीटर लंबी 10 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, दो साल के अंदर मध्य प्रदेश का नेशनल हाईवे रोड नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बना दिया जाएगा. इसके लिए सीएम मोहन यादव ने उनका और पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने भाषण के दौरान कहा, मध्य प्रदेश में हम एक साल में तीन लाख करोड़ लागत का इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा करेंगे, जिससे दिल्ली-मुंबई से जुड़ने की वजह से यहां इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनेंगे और रोजगार का निर्माण होगा. इससे आपकी जमीन के दाम बढ़ जाएंगे. इंडस्ट्री आएगी, गोदाम बनेंगे और रोजगार आएगा, इसके बाद गरीबी से मुक्ति मिलेगी
उन्होंने कहा, "हमें आने वाले समय में गांव, गरीब, किसान मजदूर का विकास करना है. हमें स्मार्ट शहर नहीं स्मार्ट गांव बनाना है. किसान धनवान बने, हर गांव जाने के लिए अच्छी सड़क बने, अच्छे स्कूल बनें, गांव के लोगों को पीने का अच्छा पानी मिले, उद्योग, रोजगार मिले, इसी बात की चर्चा दुनिया में हो रही है.
वहीं सीएम मोहन यादव ने नितिन गडकरी को धन्यवाद करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि, "कनेक्टिविटी से समृद्धि तक, विकसित मध्यप्रदेश का संकल्प. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की गरिमामयी उपस्थिति में आज धार जिले के बदनावर क्षेत्र में 5800 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 328 किलोमीटर लंबी 10 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. मध्य प्रदेश को यह सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री गडकरी के प्रति प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं.