फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर जीतू पटवारी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-कांग्रेस पार्टी बरैया के बयान से इत्तेफाक नहीं रखती, उनसे स्पष्टिकरण माँगा गया है
कांग्रेस विधायक के विवादित बयान से पार्टी ने स्पष्ट रूप से दूरी बना ली है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह बयान उनके निजी विचार है और पार्टी का इससे कुछ लेना-देना नहीं है। वहीं कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने भी उस बयान का खंडन करते हुए कहा है कि कांग्रेस सभी धर्मग्रंथों का सम्मान करती है और ऐसे किसी भी निजी विचार का समर्थन नहीं करती जो समाज में विभाजन या अविश्वास पैदा करे।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी विधायक फूलसिंह बरैया से खफा, बीजेपी ने घेरा
भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं को लेकर दिए बयान के बाद सियासत गरमा गई है. वहीं पूरे मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान भी सामने आया है. जीतू पटवारी ने इसे कांग्रेस विधायक का निजी बयान बताया है. साथ ही पीसीसी चीफ ने फूल सिंह बरैया से स्पष्टीकरण मांगा है।
‘मध्य प्रदेश में हर रोज 22 बलात्कार हो रहे हैं’
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘महिलाओं के साथ बलात्कार करने वाले अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता है. वह सिर्फ एक अपराधी होता है, जिसे कानून के अनुसार कठोर सजा मिलनी चाहिए. NCRB के आंकड़ों के अनुसार सरकार की विफलता के कारण मध्य प्रदेश में हर रोज 22 बलात्कार हो रहे हैं, जो पूरे प्रदेश के लिए गंभीर चिंता का विषय है. इस विषम परिस्थिति में समाज और हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि हम इस अराजकता को रोकने और प्रदेश को सुरक्षित बनाने के लिए आगे आएं. आज फूलसिंह बरैया का जो बयान सामने आया है, वह उनका व्यक्तिगत विचार है. कांग्रेस पार्टी इस प्रकार के बयान से इत्तेफाक नहीं रखती. इस संदर्भ में उनसे स्पष्टिकरण मांगा गया है।’
बरैया से प्रदेशाध्यक्ष भी खफा, पार्टी ने मांगा स्पष्टीकरण
विधायक फूल सिंह बरैया के दुष्कर्म पर ताजा बयान का पार्टी में भी विरोध हो रहा है। स्वयं प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी भी उनसे खफा हैं। उन्होंने मीडिया के समक्ष साफ कहा कि महिलाओं से दुष्कर्म करने वाले की कोई जाति या धर्म नहीं होता। वह सिर्फ एक अपराधी होता है जिसे कानून के अनुसार कठोर सजा मिलनी चाहिए।
प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने विधायक फूलसिंह बरैया के बयान से पल्ला झाड़ते हुए इसे उनका व्यक्तिगत विचार बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस प्रकार के बयान से इत्तेफाक नहीं रखती। जीतू पटवारी ने बताया कि इस संदर्भ में विधायक फूलसिंह बरैया से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
फूल सिंह बरैया ने क्या बयान दिया था?
भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया एक बार फिर विवादों में हैं. महिलाओं और लड़कियों को लेकर दिए बयान के बाद उनकी हर तरफ कड़ी आलोचना हो रही है. बरैया ने महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘रुद्रयामल तंत्र नामक पुस्तक में लिखा है कि विशेष जातियों की महिलाओं के साथ संबंध बनाने से तीर्थ यात्रा का फल मिलता है. खूबसूरत लड़कियों को देखकर दिमाग विचलित हो सकता है. रेप भी हो सकता है।’
मुकेश नायक ने भी जताई असहमति
इस बयान को लेकर उठे विवाद के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश नायक ने भी इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक मंचों से प्राचीन ग्रंथों की भ्रामक व्याख्या करना उचित नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह समाज के विभिन्न वर्गों के बीच अविश्वास पैदा करने वाला निरर्थक प्रयास है। रुद्रयामल तंत्र को भगवान शिव और शक्ति के संवाद के रूप में वर्णित करते हुए उन्होंने कहा कि यह ग्रंथ समाज के सभी वर्गों के लिए समान रूप से प्रासंगिक है और उसमें किसी विशिष्ट समूह के विरुद्ध कोई संदेश नहीं है। मुकेश नायक ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मग्रंथों का सम्मान करती है और किसी भी नेता के ऐसे निजी विचारों का समर्थन नहीं करती जो बिना अध्ययन के धार्मिक आस्थाओं और गौरवशाली परंपराओं पर चोट करते हों। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की है कि वे ग्रंथों के मर्म को समझें और किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक भ्रम का शिकार न हों।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस