वेटेरन्स दिवस पर वीर नारियों का सम्मान, डीएम ने शहीदों के बलिदान को किया नमन

10वें वेटेरन्स दिवस पर उरई कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शहीद सैनिकों की वीर नारियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, श्रीफल, मिठाई व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने शहीदों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए कहा कि वीर नारियां धैर्य और आत्मबल की प्रतीक हैं तथा उनका सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है।

वेटेरन्स दिवस पर वीर नारियों का सम्मान, डीएम ने शहीदों के बलिदान को किया नमन

10वें वेटेरन्स दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में शहीद सैनिकों की वीर नारियों को सम्मानित कर उनके साहस और बलिदान को किया गया नमन.

उरई । 10वें वेटेरन्स दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद सैनिकों की वीर नारियों को सम्मानित कर राष्ट्र की कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वीर नारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुए अंगवस्त्र, श्रीफल, मिठाई एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए तथा शहीद सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिलाधिकारी ने कहा कि देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी वीर नारियां धैर्य, साहस और आत्मबल की प्रतीक हैं, जिनका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शहीद परिवारों के सम्मान और सहयोग के लिए सदैव संवेदनशील और प्रतिबद्ध है। सम्मानित की गई वीर नारियों में सिपाही स्वर्गीय राजवीर सिंह (ऑपरेशन ब्लू स्टार, 1984) की पत्नी श्रीमती उमा देवी, गार्ड्समैन स्वर्गीय तिलक सिंह (ऑपरेशन मेघदूत, 1988) की पत्नी श्रीमती श्याम बाई, नायक स्वर्गीय अरविंद सिंह (ऑपरेशन पवन, 1989) की पत्नी श्रीमती राधा देवी, नायक स्वर्गीय सरदार सिंह (ऑपरेशन रक्षक, 1995) की पत्नी श्रीमती हेमलता, हवलदार स्वर्गीय सरमन सिंह (ऑपरेशन कारगिल, 1999) की पत्नी श्रीमती सरोज कुमारी, सिपाही स्वर्गीय योगेन्द्र सिंह पाल (ऑपरेशन रक्षक, 1999) की पत्नी श्रीमती भूरी देवी, शहीद हवलदार धर्मपाल सिंह राजपूत (ऑपरेशन स्नो लेपर्ड, 2020) की पत्नी श्रीमती क्रान्ती देवी तथा शहीद नायक मनोज कुमार सिंह (ऑपरेशन रक्षक, शहादत 11 मार्च 2004) की पत्नी श्रीमती पुष्पलता शामिल रहीं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने वीर नारियों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए शहीदों के बलिदान को नमन किया। 
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा आदि सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।