डॉक्टर की दिनदहाड़े हत्या:कार से खींचा, फिर सरेराह चाकुओं से गोदकर मार डाला , जबलपुर में रोंगटे खड़े करने वाली वारदात

जबलपुर जिले के ग्वारा गांव में दिनदहाड़े एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान महेंद्र साहू (27) के रूप में हुई है। वह अपने बड़े भाई की स्कॉर्पियो कार (MP04 TB 0383) से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए आरोपियों ने कार को घेर लिया।

डॉक्टर की दिनदहाड़े हत्या:कार से खींचा, फिर सरेराह चाकुओं से गोदकर मार डाला , जबलपुर में रोंगटे खड़े करने वाली वारदात

जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की नृशंस हत्या से सनसनी फैल गई. कार में सो रहे 27 वर्षीय महेंद्र उर्फ अभिषेक साहू पर धारदार हथियारों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

जबलपुर. जिले के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. इलाके के सहजपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कार के अंदर सो रहे एक युवक पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर मौके पर पहुंचे थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है, जिसमें हमलावर कार का दरवाजा खोलकर युवक पर हमला करते साफ नजर आ रहे हैं.

पुलिस अफसर कमलेश चौरिया ने बताया कि मृतक की पहचान 27 वर्षीय महेंद्र उर्फ अभिषेक साहू के रूप में हुई है, जो भुंवारा गांव का निवासी था. वह किराए से स्कॉर्पियो वाहन चलाता था और मेडिकल कोर्स कर गांव में लोगों का इलाज भी करता था. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक महेंद्र उज्जैन कुछ सवारियों को छोड़ने के लिए निकला था, लेकिन सहजपुर के पास उसकी गाड़ी खराब हो गई. कार सड़क किनारे खड़ी कर दी गई थी और वह उसी में सो रहा था. इसी दौरान हथियारों से लैस हमलावर मौके पर पहुंचे और जानलेवा हमला कर फरार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज में कैद पूरी वारदात

हत्या की यह वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो बाइकों पर सवार करीब आधा दर्जन आरोपी मौके पर पहुंचते हैं. एक आरोपी कार का दरवाजा खोलता है और अन्य हमलावर अंदर सो रहे महेंद्र पर धारदार हथियारों से हमला शुरू कर देते हैं. कुछ ही पलों में युवक की मौके पर ही मौत हो जाती है और सभी आरोपी तेजी से फरार हो जाते हैं.

कार खराब होने के बाद बदली किस्मत

पुलिस के मुताबिक घटना से एक दिन पहले महेंद्र अपनी स्कॉर्पियो से उज्जैन के लिए निकला था. सहजपुर के पास वाहन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते कार वहीं खड़ी करनी पड़ी. अगले दिन सुबह मैकेनिक वाहन का सेल्फ बनाने के लिए उसे ले गया. उसी समय महेंद्र कार में सो रहा था और इसी का फायदा उठाकर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस और FSL टीम

घटना की सूचना मिलते ही भेड़ाघाट थाना पुलिस, वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल से खून से सना वाहन, हथियारों के निशान और अन्य साक्ष्य जुटाए गए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के साथ गए साथियों की तलाश

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उज्जैन जाने के दौरान महेंद्र के साथ कौन-कौन लोग थे. जांच टीम उसके मोबाइल कॉल डिटेल और संपर्कों को खंगाल रही है. पुलिस का मानना है कि हत्या की वजह किसी पुरानी पहचान या लेन-देन से जुड़ी हो सकती है, हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक सुनियोजित हत्या प्रतीत हो रही है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.