बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या:7 दिन में दूसरी घटना, कट्टरपंथियों की भीड़ ने ले ली सम्राट मंडल की जान
बांग्लादेश में एक बार फिर भीड़ ने हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला है। घटना बुधवार रात करीब 11:00 बजे राजबाड़ी जिले के होसेनडांगा गांव में हुई। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 29 वर्षीय अमृत मंडल उर्फ सम्राट के तौर पर हुई है।
बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग और पेड़ से बांधकर जलाए जाने के बाद अब राजबाड़ी जिले में अमृत मंडल उर्फ सम्राट की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है
बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की भीड़ ने हत्या कर दी। मामला राजबारी जिले का है। सोमवार की रात युवक की हिंदू युवक की हत्या की गई। हालांकि, मामला तीन दिन बाद सामने आया है। पुलिस का दावा है कि यह एक्सटॉर्शन से जुड़ा मामला है। मृतक की पहचान अमृत मंडल उर्फ सम्राट के रूप में हुई है।
सात दिन में बांग्लादेश में यह दूसरा ऐसा मामला है। इससे पहले 18 दिसंबर 27 साल के दीपू चंद्र दास नामक एक हिंदू युवक की इसी तरह से हत्या कर दी गई थी। भीड़ ने धार्मिक टिप्पणी करने के आरोप में उसे पीट-पीट कर मार डाला था। दीपू चंद्र की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस लिंचिंग के खिलाफ भारत में नई दिल्ली और कोलकाता समेत कई शहरों में प्रदर्शन हुए थे।
सम्राट के सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं थी
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सम्राट को भीड़ से बचाकर पांगशा उपजिला हेल्थ कॉम्प्लेक्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि सम्राट को सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं थीं। हत्या का मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेता तारिक अनवर 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे हैं।
पुलिस बोली- आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा था मृतक
पांगशा सर्कल के ASP देब्रत सरकार ने बताया कि घटना के दौरान सम्राट के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक पिस्टल और एक वन शूटर बरामद हुआ है। एएसपी के मुताबिक, सम्राट के खिलाफ पहले से दो केस दर्ज थे। पुलिस का दावा है कि उसने एक क्रिमिनल गैंग बना रखा था। लंबे समय से रंगदारी और दूसरे गैरकानूनी काम में शामिल था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने यह भी दावा किया है कि सम्राट लंबे समय से भारत में छिपकर रह रहा था और हाल ही में बांग्लादेश लौटा था।
गांव के एक शख्स से जबरन पैसे मांगने का आरोप
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक- गांव वालों ने आरोप लगाया कि सम्राट कथित तौर पर शाहिदुल इस्लाम नामक एक शख्स से जबरन पैसे मांग रहा था। बुधवार की रात सम्राट अपने कुछ साथियों के साथ शहिदुल के घर पैसे मांगने गया था। शहिदुल की फैमिली ने शोर मचा दिया कि डकैत आए हैं। इस पर आसपास के लोग वहां जुट गए। सम्राट और सलीम पकड़े गए लेकिन उसके दूसरे साथी भाग गए। लाेगों ने बाद में सलीम के पास से हथियार बरामद किया और पुलिस को सौंप दिया। वहीं, सम्राट को जब पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची तो डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस