हिस्ट्रीशीटर को कार से बाहर खींचा, सब्बल-हथौड़े से हाथ-पैर तोड़े:आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने युवक को किया अधमरा, गाड़ी भी फोड़ी

हत्या के केस में जमानत पर छूटे रीवा के एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को कोलार के नेताजी हिल्स चौराहे पर आधा दर्जन बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में घेरकर पीटा। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जब बदमाश अपने दोस्त के साथ एसयूवी से अपनी मंगेतर के घर जा रहा था, तभी दो कारों में सवार बदमाशों ने आगे-पीछे कारें अड़ाकर उसे रोका...

हिस्ट्रीशीटर को कार से बाहर खींचा, सब्बल-हथौड़े से हाथ-पैर तोड़े:आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने युवक को किया अधमरा, गाड़ी भी फोड़ी

.घायल युवक रीवा का बताया जा रहा है । साथ ही जानकारी सामने आ रही है कि रीवा में युवक पर हत्या का एक केस दर्ज है। युवक जेल से जमानत पर बाहर है और कुछ दिनों पहले ही कोलार आया था। इस वारदात के बाद अब कोलार पुलिस रीवा पुलिस से संपर्क कर रही है।

कोलार थाने के नेताजी हिल्स कॉलोनी में रविवार सुबह दो कार सवार नबाकपोश आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने हथौड़े से युवक के हाथ-पैर तोड़ डाले हैं। हथौड़े से घायल की स्कॉर्पियो को भी चकनाचूर कर दिया है। गंभीर रूप से घायल अवस्था में फरियादी युवक को उसकी मंगेतर और साथी ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन हमलावरों का कोई पता नहीं चल सका है। घटना के समय कार में कुलदीप सिंह पटेल का एक दोस्त भी सवार था, लेकिन जैसे ही हमलावरों ने कुलदीप सिंह पटेल की कार के आगे और पीछे कार लगाकर घेरा, वह मौके से भाग गया। इसके बाद आरोपियों ने कुलदीप को कार से निकालकर हमला किया है।

कोलार पुलिस के अनुसार कुलदीप सिंह मूलत: रीवा के रहने वाले हैं और नेताजी हिल्स कॉलोनी में किराये से रहते हैं। रविवार सुबह करीब दस बजे वह अपनी स्कॉर्पियो (एमपी-17-जेडएल-7711) में एक दोस्त के साथ सवार होकर नेताजी हिल्स कॉलोनी जा रहे थे। कॉलोनी के पास ही दो कारों में आधा दर्जन नबाकपोश बदमाश आए और कुलदीप सिंह पर हथौड़े से हमला कर दिया। कुलदीप के हाथ-पैर सहित शरीर के अन्य अंगों में गंभीर रूप से चोटें आई हैं। घटना स्थल पर तांडव मचाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

कार पर भी किया हथौड़े से हमला

हमलावर इतने आक्रोशित थे कि वह कुलदीप पर जानलेवा हमला करने के साथ ही उसकी नई स्कॉर्पियो कार को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना स्थल पर कोई सीसीटीवी नहीं होने से बदमाशों के संबंध में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है।

दंत चिकित्सक से फरवरी में सगाई, मार्च में होनी है शादी

कुलदीप सिंह की फरवरी में सगाई होने वाली है। जिस युवती से उनकी सगाई होने जा रही है, वह दंत चिकित्सक हैं और नेताजी हिल्स कॉलोनी में ही रहती है। 6 फरवरी को दोनों की सगाई की तारीख तय है और मार्च में दोनों की शादी होने वाली है। घटना के बाद कुलदीप की जिस युवती से सगाई होने वाली है, वह युवती और अन्य स्थानीय लोग उसे जेके अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया।

घायल पर कई केस

घायल कुलदीप रीवा जिले के चौराहा थाने के ढोचत गांव का रहने वाला हैI कुलदीप के खिलाफ कर हटा थाने में कई अपराध दर्ज हैंI रीवा के सिविल लाइन थाने पर हत्या और आर्म्स एक्ट का केस भी दर्ज है कुलदीप के खिलाफ जबलपुर में भी दो मामले दर्ज हैंI