सीएम मोहन यादव की बड़ी सौगात,एमपी को मिलेंगे 8 राष्ट्रीय राजमार्ग,4400 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे नितिन गडकरी
इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से भोपाल–विदिशा–सागर–राहतगढ़–ब्यावरा सहित प्रमुख औद्योगिक, कृषि एवं पर्यटन मार्गों पर यातायात सुगम होगा. चार-लेन चौड़ीकरण से जहां यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी, वहीं ईंधन की बचत, प्रदूषण में कमी और सड़क सुरक्षा में वृद्धि सुनिश्चित होगी. कई खंडों पर ब्लैक स्पॉट सुधार, अंडरपास तथा ज्यामितीय सुधार किए गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं के जोखिम में कमी आएगी.
सड़क सुरक्षा की मजबूत नींव के लिए ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का भी करेंगे शिलान्यास
विदिशा,17 जनवरी को एनएच का लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम होगा। बड़े बाजार से दोपहर 12.30 बजे रोड शो शुरू किया जाएगा जो 1.30 बजे चलेगा। इसके बाद पुरानी कृषि उपज मंडी में दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। जो 4 बजे तक चलेगा।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री मोहन यादव और कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान आ रहे हैं। उनके आगमन की तैयारी को लेकर पुलिस ने कुछ रूट से वाहन डायवर्ट करने का प्लान तैयार किया है। साथ ही अलग-अलग नगरों से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल तय किए हैं। शनिवार को सुबह से ही भोपाल की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन अग्रवाल एकेडमी से बायपास की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। अशोकनगर गुना की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन ढोलखेड़ी से बैरसिया एवं ओलंपस स्कूल से सागर की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
इनके अलावा सागर की ओर से नगर में आने वाले सभी वाहन मिर्जापुर बायपास एवं पीतल मील से डायवर्ट किए जाएंगे। वही मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान दौरान बड़ाबाजार, तिलक चौक, कोतवाली, बालविहार जोड़, तखतमल प्याऊ, माधवगंज, जयप्रकाश मंच खरी फाटक रोड तक मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। लोग इस मार्ग पर न आकर वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। . लटेरी, सिरोंज, कुरवाई, नटेरन की ओर से आने वाले बसों की पार्किंग श्रीराम सिटी बरईपुरा में रहेगी। जो जानकी कुंड, जतरापुरा मोड होते हुए बरईपुरा श्री राम सिटी पहुंचेंगे। . ग्यारसपुर , गुलाबगंज, बासौदा, विदिशा की ओर से आने वाले बसें पीतल मिल चौराहा पर यात्रियों को उतार कर एसएटीआई कॉलेज में पार्क की जाएगी । . लटेरी, सिरोंज, कुरवाई, नटेरन की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन की पार्किंग सी एम राइज स्कूल बरईपुरा में रहेगी।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गड करी 17 जनवरी की दोपहर 12.5 बजे भोपाल एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा विदिशा के लिए प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे शहर के खेल स्टेडियम पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद रोड शो में शामिल होंगे। रोड शो के बाद वे पुरानी कृषि उपज मंडी में रखे गए कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद 1.50 बजे फोटो प्रदर्शनी का निरीक्षण, दोपहर दो बजे राष्ट्र को समर्पित निर्माण कार्यों के लोकार्पण और आधारशिला कार्यक्रम मंें सम्मिलित होंगे। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे गडकरी खेल स्टेडियम से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल एयरपोर्ट प्रस्थान करेंगे।
ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की सौगात
MoRTH की पहल के तहत विदिशा और सागर जिलों में प्रस्तावित 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं से युक्त होंगे. IDTR एवं RDTC अवधारणा पर विकसित ये केंद्र सुरक्षित, अनुशासित और जिम्मेदार ड्राइविंग को प्रोत्साहित करेंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. इन तीनों सेंटर का शिलान्यास भी किया जायेगा.
इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
रातापानी वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र, अब्दुल्लागंज-इटारसी खंड4-लेन चौड़ीकरण लंबाई 12 किमीलागत ₹418 करोड़
यह परियोजना ओबेदुल्लागंज-इटारसी-बैतूल कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो बैतूल के माध्यम से नागपुर तक बेहतर सड़क संपर्क प्रदान करती है. पहले यह खंड दो-लेन का होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक प्रमुख बॉटलनेक बना हुआ था, जिससे भारी यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी. चार-लेन चौड़ीकरण के बाद यातायात प्रवाह सुचारू होगा, जिससे लगभग 15–30 मिनट तक का यात्रा समय बचेगा तथा ईंधन की बचत और प्रदूषण में कमी आएगी. परियोजना के अंतर्गत वन्यजीव संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए एनिमल अंडरपास एवं साउंड-प्रूफ कॉरिडोर का निर्माण किया गया है, जिससे टाइगर सहित अन्य वन्यजीवों को सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित होगी और मानव-वन्यजीव संघर्ष में कमी आएगी.
इन प्रोजेक्ट्स का होगा शिलान्यास
भोपाल-विदिशा खंड का 4-लेन चौड़ीकरणलंबाई 42 किमीलागत ₹1,041 करोड़
यह परियोजना भोपाल-कानपुर कॉरिडोर का एक प्रमुख हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मौजूदा मार्ग को हाई-कैपेसिटी नेशनल हाईवे मानकों के अनुरूप विकसित करना है. परियोजना से अंतर-जिला एवं अंतर-राज्यीय यातायात अधिक सुगम होगा तथा लंबी दूरी और माल ढुलाई ट्रैफिक की आवाजाही सुरक्षित एवं तेज़ बनेगी. इस मार्ग से रायसेन जिले में स्थित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल सांची तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे पर्यटन, व्यापार और क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहन मिलेगा.
यह परियोजना NH-146 को सीधे NH-44 से जोड़ने के उद्देश्य से प्रस्तावित है, जिससे सागर शहर के भीतर से गुजरने वाले ट्रैफिक को बाहर डायवर्ट किया जा सकेगा. बायपास के निर्माण से यात्रा समय में लगभग 70% तक की कमी आएगी और लॉजिस्टिक दक्षता में उल्लेखनीय सुधार होगा. शहरी ट्रैफिक जाम में कमी, ईंधन बचत और परिवहन लागत में कमी के साथ यह परियोजना क्षेत्रीय व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस