गरीबों-किसानों की पीड़ा लेकर कांग्रेस अध्यक्ष से मिले बलवान सिंह कुशवाहा, कहा- भाजपा राज में बढ़ा अन्याय और बेरोजगारी

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से मिले बलवान सिंह कुशवाहा, गरीबों-मजदूरों और किसानों की समस्याएं की उजागर

गरीबों-किसानों की पीड़ा लेकर कांग्रेस अध्यक्ष से मिले बलवान सिंह कुशवाहा, कहा- भाजपा राज में बढ़ा अन्याय और बेरोजगारी

मूलचन्द मेंधोनिया पत्रकार भोपाल

भोपाल। झुग्गी झोंपडीं मजदूर किसान समिति एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलवान सिंह कुशवाहा ने अपने साथीयों के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यलय भोपाल में सोजन्य भेंट की। 

इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के गरीब, मजदूर, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले तबके की वर्तमान भाजपा सरकार के शासन में हो रहें अन्याय, उपेक्षा और बेरोजगारी का फैला हाहाकार को लेकर चर्चा की। साथ ही साथ उनके द्वारा गरीब किसानों की अभी तक मूंग खरीदी न होने सहित किसानों का फसल का समय रहते न बिक पाने की समस्या उजागर की। जिसे पटवारी ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि सरकार का कांग्रेस द्वारा लगातार ध्यान आकर्षित किया जा रहा है। वही प्रदेश भर के कार्यक्रमों के माध्यम से आवाज उठाई जा रहीं है। लेकिन गरीब किसान विरोधी सरकार इस दिशा में समय पर ध्यान न देने के कारणों से उपजें संकट से सभी गुजर रहें है। पटवारी ने स्वयं बताया कि मुझे प्रति दिन मध्यप्रदेश के सैकड़ों कार्यकर्ता सहित गरीब मजदूरों व किसानों की समस्याएं लेकर लोग मिलते है। तथा विभिन्न प्रकार से शिकायत मिल रही है। लेकिन यादव सरकार को सभी की समस्याओं के निदान हेतु फैसला लिया जाना चाहिए ताकि संकट टाला जा सकें। बेरोजगारी पर भी उन्होंने कहा कि आज रोज तिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों को कोई काम नहीं है। जिससे ऐसे रोज कुआँ खोदकर पानी पीने वाले गरीबों को भारी मुश्किलें झेलना पड़ रहा है। पटवारी ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हम लोग ऐसे सभी तबका के लिए योजना बना कर संकट से मुक्ति का पूरा प्रयास करेंगे।