अफसरों पर बरसे मंत्री राकेश सिंह,लगाई भाजपा नेताओं की क्लास!स्कूल में बच्चों की जगह नेताओं को देखकर बिगड़ा मिजाज
छिंदवाड़ा जिले के एक स्कूल में 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लोक निर्माण और प्रभारी मंत्री राकेश सिंह पहुंचे। यहां पर मध्यान्ह भोजन के दौरान वह नाराज हो गए और स्कूल स्टाफ को नसीहत दे डाली।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रभारी मंत्री राकेश सिंह पहुंचे।
छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री एवं मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में शामिल हुए। स्थानीय पुलिस/कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।इस दौरान परेड के पूर्व भाषण के दौरान NCC के जवान क़ो चक्कर आ गया जिसके बाद उसे तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया
गणतंत्र दिवस के मौके पर छिंदवाड़ा के एक स्कूल में बच्चों की गैर-मौजूदगी को लेकर जिले के प्रभारी और प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने नाराजगी जताई. राकेश सिंह खजरी स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन अंतर्गत आयोजित विशेष भोज कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जब वो भोजन के लिए बैठे, तो उन्होंने देखा कि वहां बच्चों की मौजूदगी कम है और व्यवस्थाओं में नेता और कार्यकर्ता पहले नजर आ रहे हैं. इसे देख वो भड़क गए और उन्होंने भोजन करने से मना कर दिया.
‘पहले बच्चे खाएंगे, फिर हम…’
प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने विशेष भोज में बच्चों की गैर मौजूदगी को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने परोसने वालों से कहा कि पहले बच्चों को बैठाइए, फिर हमें परोसिये. आखिर हमारे यहां आने का फिर क्या मतलब. इसके साथ ही नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी कहा कि आप सभी दूसरी बार में बैठ जाइएगा. पहले बच्चों को खा लेने दीजिए. बच्चों के बैठने के बाद ही मंत्री ने थाली में भोजन परसवाया.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंत्री राकेश सिंह ने इस दौरान न केवल बच्चों का दिल जीता, बल्कि वहां मौजूद अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी एक सीख दी. इसके बाद राकेश सिंह ने बच्चों के बीच बैठकर भोजन किया.
मंत्री राकेश सिंह की हो रही सराहना
मंत्री राकेश सिंह के इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. लोगों का कहना है कि अक्सर वीआईपी कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल के चलते मुख्य लाभार्थी पीछे छूट जाते हैं, लेकिन प्रभारी मंत्री ने यह सुनिश्चित किया कि गणतंत्र दिवस का यह उत्सव सही मायने में उन बच्चों के लिए हो, जो देश का भविष्य हैं. छिंदवाड़ा से सामने आई यह तस्वीर अन्य जन प्रतिनिधियों के लिए भी एक बेहतरीन उदाहरण है.
स्कूल स्टाफ को मंत्री ने दी समझाइश
भोजन कक्ष में भाजपा नेता बैठ गए। कुछ ही बच्चों को जगह मिल पाई। जिसे देखने के बाद मंत्री राकेश सिंह स्कूल स्टाफ को समझाइश दी कि कार्यकर्ताओं को दूसरी लाइन में बैठाओ। इसके बावजूद मंत्री के पास केवल कुछ ही बच्चे बैठे नजर आए।
वहीं, दूसरी लाइन में जिला अध्यक्ष शेष राव यादव, कलेक्टर हरेंद्र नारायण, महापौर विक्रम अहके और भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया बैठे थे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार्यक्रम की तैयारी तो कई दिनों से चल रही थी, लेकिन ध्यान बच्चों की सुविधा से ज्यादा 'फोटो सेशन' और राजनीतिक मौजूदगी पर था। कुछ अभिभावकों ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि मिड-डे मील बच्चों के पोषण के लिए है, नेताओं के प्रचार के लिए नहीं। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि अव्यवस्था अस्थायी थी, और मंत्री के निर्देश के बाद व्यवस्था तुरंत दुरुस्त कर दी गई।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस