देर रात जिलाधिकारी ने रैन बसेरा, कोंच बस स्टैंड एवं स्टेशन रोड का किया औचक निरीक्षण
उरई में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने देर रात रैन बसेरा, कोंच बस स्टैंड और स्टेशन रोड का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ठहरे लोगों से संवाद कर सुविधाओं की जानकारी ली और रैन बसेरा में साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल, शौचालय, बिस्तर, कंबल और सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
देर रात जिलाधिकारी ने रैन बसेरा, कोंच बस स्टैंड एवं स्टेशन रोड का किया औचक निरीक्षण
उरई । शीत ऋतु के दौरान आमजन, विशेषकर गरीब, निराश्रित एवं यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से देर रात जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने रैन बसेरा कोंच बस स्टैंड तथा स्टेशन रोड का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने रैन बसेरा में ठहरे लोगों से संवाद कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरा में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बिस्तर, कंबल एवं सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में रैन बसेरा में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को असुविधा नहीं होनी चाहिए तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित रहें। रैन बसेरों के पास अलाव जलता मिला। उन्होंने निर्देश दिए कि ठंड को देखते हुए अलाव नियमित रूप से जलाए जाएं तथा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस