चलते ई-रिक्शा में बम जैसा धमाका, भड़की आग से मां-बेटी बुरी तरह झुलसे :आई हॉस्पिटल से 100 मीटर दूर हुआ हादसा, ड्राइवर ने लगा रखी थी एक्स्ट्रा बैटरी

इंदौर के विजय नगर इलाके में शनिवार को एक ई-रिक्शा की बैटरी फटने से 85 वर्षीय रामकुंवर बाई पति नाथुसिंह निवासी दिग्गी राजा नगर जिला देवास और उनकी बेटी 50 वर्षीय पवित्रा बाई पति विजय चौहान निवासी निरंजनपुर नई बस्ती गंभीर रूप से झुलस गईं थी। इसमें से इलाज के दौरान पवित्रा बाई की उपचार के दौरान रविवार सुबह मौत हो गई। मामले में विजय नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

चलते ई-रिक्शा में बम जैसा धमाका, भड़की आग से मां-बेटी बुरी तरह झुलसे :आई हॉस्पिटल से 100 मीटर दूर हुआ हादसा, ड्राइवर ने लगा रखी थी एक्स्ट्रा बैटरी

इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में बड़ा हादसा, ई-रिक्शा की बैटरी में हुआ धमाका, एक्सट्रा बैटरी के कारण हादसा

इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में शनिवार रात ई रिक्शा की बैटरी फट गई। रिक्शा में सवार बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई है और मां गंभीर है। इसके अलावा ड्रायवर भी झुलस गया है। बेटी अपनी मां की आंख का इलाज कराने के लिए आई अस्पताल जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया। दोनों घायल मां-बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया है। इस घटना के बाद शहर की ई रिक्शा की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि कई रिक्शा चालक अपनी रिक्शा में सस्ती बैटरी या दो बैटरियां लगाकर चलाते हैं। जिस रिक्शा में हादसा हुआ। उमसें भी दो बैटरी लगी हुई थी।

मां की हालत गंभीर

घटना रामकुंवर बाई पति नाथु सिंह और उनकी बेटी पवित्रा बाई पति विजय चौहान के साथ हुई। मां रामकुंवर बाई की हालत भी गंभीर बनी हुई है और इलाज के दौरान रविवार सुबह पवित्रा की मौत हो गई। इस हादसे में रिक्शा चला रहा ड्रायवर अरुण गुप्ता निवासी निरंजपुर भी झुलस गया है।

धमाका देख रुके लोग

रिक्शा में चलते-चलते अचानक धमाका हुआ। सड़क पर चल रहे लोग अचानक चौंक गए। देखा तो रिक्शा की बैटरी फट गई थी और उसमें सवार मां और बेटी जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। लोग मदद के लिए आगे आए और मां बेटी को रिक्शा में से निकाल कर निजी वाहन से एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों को बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है।

रिक्शा में दो बैटरी लगी थी

उनके परिजन भी हादसे की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे तो देखा कि चालक ने दो बैटरी का उपयोग ई रिक्शा में किया था। इस मामले में पवित्रा की शिकायत पर चालक अरुण गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस वाहन से ई रिक्शा को रस्सी से बांधकर थाने ले जाया गया।