ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देश में ‘ऑपरेशन अस्मत’ शुरू करें प्रधानमंत्री : संगीता शर्मा, मप्र में बलात्कारियों को संरक्षण देने वाले मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग

भोपाल । मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य संगीता शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक भावनात्मक और साहसिक चिट्ठी लिखते हुए प्रदेश में छात्राओं के साथ हुए सामूहिक यौन शोषण के मामलों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। संगीता शर्मा ने प्रधानमंत्री से देशभर में “ऑपरेशन अस्मत” शुरू करने और यौन शोषण करने वाले गिरोहों के खिलाफ कठोर और सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
प्रधानमंत्री को लिखे चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि जिस तरह आपकी सरकार और सेना ने पहलगाम में आतंकियों के हमले का “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत माकूल जवाब दिया, उसी तरह देश के भीतर पल रहे यौन अपराधियों और उन्हें संरक्षण देने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। सुश्री संगीता शर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों में छात्राओं को लव जिहाद की तर्ज पर फंसा कर उनका सामूहिक यौन शोषण किया गया, अश्लील वीडियो बनाए गए और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर प्रताड़ित किया गया। चिट्ठी के अंत में संगीता शर्मा ने भावनात्मक अपील करते हुए लिखा, आपने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम में आतंकियों द्वारा उजाड़े गए सिंदूर का बदला लिया। अब ‘ऑपरेशन अस्मत’ के ज़रिए अपनी बेटियों की लुटी हुई अस्मत का बदला लीजिए।
'लव जिहाद' के आरोपियों को मप्र के दो मंत्रियों का संरक्षण :
राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य ने दावा किया कि इन घटनाओं में शामिल युवकों के पीछे एक संगठित गिरोह है, जिसे मध्यप्रदेश सरकार के दो मंत्रियों का संरक्षण प्राप्त है। इन मंत्रियों के करीबी द्वारा संचालित एक क्लब में ही कई छात्राओं के साथ यौन शोषण की घटनाएं हुईं। सुश्री शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री के निर्देश पर ही भोपाल नगर निगम की जमीन को इस क्लब को लीज पर महापौर द्वारा आवंटित कराई गई थी।
सुश्री शर्मा ने लेख किया कि इस मामले में अब तक दर्जनों छात्राएं सामने आ चुकी हैं, जबकि कई पीड़िताएं डर के कारण अब भी चुप हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने भोपाल पहुंचकर प्रारंभिक जांच भी की है। अखबारों में प्रकाशित खबरों और पीड़ित छात्राओं की आपबीती को आधार बनाते हुए शर्मा ने कहा कि यह जिहादी सोच का संगठित यौन शोषण नेटवर्क है, जो वर्षों से राज्य में सक्रिय है।
संगीता शर्मा की प्रधानमंत्री श्री मोदी से प्रमुख मांगें:
* ऑपरेशन अस्मत नाम से देशव्यापी अभियान शुरू किया जाए, ताकि महिलाओं और छात्राओं के साथ हो रहे संगठित यौन अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
* मध्यप्रदेश में यौन शोषण के इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए।
* जिन मंत्रियों पर आरोप है कि वे बलात्कारियों को राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं, उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए।
* पीड़ित छात्राओं की पहचान और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए विशेष केंद्र और हेल्पलाइन स्थापित किए जाएं।