Corona Update: PM मोदी से मुलाकात से पहले मंत्रियों को भी कराना होगा RTPCR टेस्ट, कोविड से बचाव को लेकर बड़ा फैसला
देशभर में कोविड के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच बड़ा फैसला लिया गया है, लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से पहले मंत्रियों के लिए भी RT-PCR (कोविड टेस्ट) अनिवार्य कर दिया गया है.

देशभर में कोविड के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कहा गया कि जो व्यक्ति प्रधानमंत्री से मिलेगा उसको RT-PCR टेस्ट करवाना अनिवार्य है. कोविड को लेकर सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट कर दिया है..
नई दिल्ली:आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली बीजेपी के सभी पदाधिकारियों को अपने आवास पर आमंत्रित किया है. इस डिनर में दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली के सभी सातों सांसद, सभी भाजपा विधायक भी शामिल होंगे. कुल मिलाकर 70 के करीब अधिकारी, सांसद और विधायक इस डिनर में मौजूद रहेंगे.
लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो में के बीच सभी के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. यानी पीएम मोदी से मिलने वाले सभी पदाधिकारियों को RT-PCR टेस्ट करवाना होगा. दिल्ली में मिली जीत के बाद पहली बार पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं को देर शाम 7:30 बजे डिनर के लिए बुलाया है.
दरअसल, केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल के 11 साल पूरे होने पर इन दिनों सरकार अपनी उपलब्धियों को लोगों को बता रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री से लेकर तमाम बीजेपी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में जनता को बीते 11 सालों में जो कार्य हुए हैं, उसके बारे में बता रहे हैं. वहीं इससे आने वाले समय में इसके क्या इंपैक्ट होंगे ये भी बताया जा रहा है.
दिल्ली के सातों सांसद भी आज अपने-अपने क्षेत्रों में मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे. विकसित दिल्ली को लेकर प्रधानमंत्री दिल्ली के विधायकों और सांसदों का मार्गदर्शन करेंगे. दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद दिल्ली के विधायकों से यह प्रधानमंत्री के साथ यह पहली मुलाकात है.
बता दें कल शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी पार्टियों के 7 प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की थी. ये सभी सदस्य ऑपरेशन सिंदूर के बाद 33 देशों का दौरान कर लौटे थे. बता दें, इस डेलिगेशन में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान और पूर्व सदस्य समेत कई राजनयिक शामिल थे. इन सभी सदस्यों के लिए भी कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य किया गया था. ये कदम सुरक्षा के तहत उठाया गया.
देशभर में तेजी से कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में भी लोग तेजी से कोविड संक्रमण का शिकार हो रहे हैं.