अरुण कुमार शेंडे
रायसेन नगर में एवं ऐतिहासिक नगरी सांची में आज नगर में जोरशोर से जारी रामलीला मैदान में भारी भीड़ के समक्ष सीता जी की ख़ोज की गई तो साथ ही लंका भी जल उठी जानकारी के अनुसार आज रामलीला मैदान में लगातार जारी रामकथा को सुनने एवं देखने भारी भीड़ उमड रही हैं आज रामलीला में सीता जी की खोज की लीला का मंचन किया है इस मंचन मे लोगों ने खूब आनंद उठाया तथा भगवान श्री राम के नारों से नगर पूरी तरह गुंजायमान बना रहा इस लीला के उपरांत लंका दहन की लीला का मंचन किया गया यह लीला लोगो के आकर्षक का केंद्र रही भगवान श्री राम के नारे लगातार जारी रहे लोगों ने उत्सुकता पूर्व क लीला समाप्त आनंद उठाया भारी भीड़ के बीच लंका दहन हुआ इस लीला मे विभिन्न पात्रों की भूमिका रामलीला समीति के पदाधिकारी सदस्यों ने निभाई रामलीला मैदान तालियों की गडगडाहट से गूंजता रहा