Breaking
15 Feb 2025, Sat

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नशा मुक्त संकल्प दिवस मनाया

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सामाजिक न्याय एवं दिव्याग सशक्तिकरण विभाग के निर्देश पर डीडीएसी के सदस्यों ने क्षेत्र के स्कूलों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता लाने मद्य निषेध हेतु संकल्प दिवस मनाया गया इस अवसर पर शपथ भी दिलाई गई

जानकारी के अनुसार आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर डीडी एसी द्वारा आसपास ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों में पहुंच कर नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे इस अवसर पर गुलगांव सलामतपुर हा सेकंडरी स्कूल पग्नेश्वर मेहगांव रतनपुर बांसखेडा बिलौरी चिरोली सहित अन्य स्कूलों में नशा मुक्त शिविर आयोजित किए गए इस अवसर पर डीडीएसी के डायरेक्टर वेदप्रकाश शर्मा कार्डिनेटर केसर जहाँ डा बीएस दांगी डा रमेश सोनकर काउंसलर अतुल जाट कीर्ति शर्मा अंजलि चौकसे अंकित आर्य प्रकाश लोधी रामकृष्ण शर्मा मुस्कान राजपूत सुरेंद्र रघुवंशी सहित अन्य उपस्थित थे इस अवसर पर डायरेक्टर श्री शर्मा ने शिक्षकों स्कूली बच्चों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल के बच्चे भी नशा मुक्त समाज का निर्माण करने मे अहम भूमिका निभा सकते है आज हमारे समाज में नशे का चलन इतना बढ गया है कि युवा वर्ग भी इसकी चपेट में जकडा गया है हमें समाज को नशा मुक्त करने आगे आना होगा इस अवसर पर डा दांगी नै कहा नशा समाज के लिए बहुत घातक हो गया है इससे अनेक बीमारी हृदय रोग उच्च रक्तचाप कैंसर शुगर किडनी लीवर से सम्बंधित बीमारी फैलने की आशंका बन जाती हैं इसी प्रकार तम्बाकू गुटखा भी स्वास्थ्य के लिए घातक है इनसे बचने की जरूरत है डा रमेश सोनकर ने कहा कि रोगमुक्त समाज की स्थापना के लिए हमें नशा मुक्त समाज की स्थापना करनी होगी जिससे समाज स्वस्थ्य होगा इस अवसर पर केसरजहां ने कहा आज हमारा समाज नशे की जकड़ मैं जकडा गया है हमारा युवा वर्ग नशे की लत मे पड गया है स्कूल बच्चे सहित युवा वर्ग तम्बाकू सिगरेट गुटखा की लत की तरफ बढ रहे हैं हमें बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए नशे के विरुद्ध जागरूकता लाने की जरुरत है हम इन नशे के गंभीर परिणाम से अनजान हैं हमारा प्रयास है हम नशे के प्रति समाज को जागरूक करें तथा स्वस्थ समाज की स्थापना करें इस अवसर पर अन्य लोगो ने भी अपने विचार व्यक्त किए इन शिविर में ग्राम पंचायत के सरपंच एव पंच भी उपस्थित रहे इन शिविर में नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *