Breaking
25 Jan 2025, Sat

कलेक्टर दुबे के निर्देशानुसार उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का किया गया औचक निरीक्षण

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन जिले मे रबी मौसम 2024-25 मे 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक उर्वरक गुण नियंत्रण अंतर्गत सघन अभियान चलाया जा रहा है अभियान अंतर्गत कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार एवं उपसंचालक कृषि एनपी सुमन के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के जिला स्तरीय दल जितेन्द्र नामदेव सहायक संचालक कृषि दुष्यंत कुमार धाकड सहायक संचालक कृषि एवं एस.सी. सौलंकी कृषि विकास अधिकारी द्वारा शुक्रवार को रायसेन के उर्वरक विक्रेताओं मेसर्स किसान फर्टीलाइजर्स मंडी गेट के सामने रायसेन विवेक ट्रेडर्स सॉची रोड रायसेन न्यू किसान एग्रो एजेंसी एवं देविक एग्रो केयर सागर रोड रायसेन का ओचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान न्यू किसान एग्रो एजेंसी रायसेन दैविक एग्रो केयर रायसेन एवं विवेक ट्रेडर्स सॉची रोड रायसेन के उर्वरक विक्रय संबंधि दस्तावेज अपूर्ण पाये जाने के कारण नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जा रही है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed