Breaking
15 Feb 2025, Sat

जयश्री गायत्री फूड्स की मालकिन ने खाया जहर:ईडी के छापों के बीच खुदकुशी की कोशिश; सर्चिंग में 72.50 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली

भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक की पत्नी पायल मोदी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे पायल मोदी (उम्र 31 वर्ष) ने घर में रखी चूहे मार दवा खा ली। जिसके बाद उसे बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि पायल की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार पायल ने जहर क्यों खाया, फिलहाल इसके कारण अभी पता नहीं चल सके हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

 

बता दें कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजधानी भोपाल के अलावा सीहोर और मुरैना जिले में मेसर्स जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर सर्चिंग की कार्यवाही की थी। गुरुवार को भी सर्चिंग जारी रही।

 

ईडी को सर्चिंग में 72.50 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली ईडी को छापे में विभिन्न कम्पनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर 66 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मिली। सर्चिंग के दौरान ईडी को कई दस्तावेज, 25 लाख नकदी और लग्जरी कारें मिली हैं। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। ईडी ने कम्पनी की एफडी के 6.26 करोड़ रुपए फ्रीज कर दिए।

 

ईडी ने बुधवार को भोपाल के बिट्टन मार्केट, शाहपुरा स्थित आवास के अलावा सीहोर-रातीबड़-भोपाल मार्ग पर ग्राम पिपलिया मीरा में स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर भी कार्रवाई की है। एक टीम फैक्ट्री प्रबंधक के मुरैना स्थित मकान पर भी पहुंची थी।

इन ठिकानों पर की गई सर्चिंग में मोदी के परिसरों में पीएमएलए 2002 के प्रावधान के तहत कार्यवाही की गई है। सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में की गई जांच-पड़ताल के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, 25 लाख रुपए नकद मिले हैं। इसके साथ ही लग्जरी बीएमडब्ल्यू और फॉरच्यूनर कारें भी मिली हैं। सभी चल-अचल संपत्ति के दस्तावेजों की जांच में वित्तीय अनियमितता पाई गई।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *