ड्रग्स तस्कर ने खुद को मारी गोली:मंदसौर में पिस्टल लेकर थाने पहुंचा था; 1814 करोड़ की ड्रग्स मामले में था फरार

Advertisements

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा के ड्रग केस के एक और आरोपी प्रेमसुख पाटीदार ने शुक्रवार को मंदसौर में पैर में गोली मारकर खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. प्रेमसुख पाटीदार को एमडी ड्रग तस्करी के मुख्य आरोपी हरीश आंजना का सहयोगी बताया जा रहा है. प्रेमसुख 2023 में सुवासरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े राकेश पाटीदार का साला है.

जानकारी के मुताबिक, प्रेमसुख पाटीदार खुद थाना परिसर में पहुंचा था और उसने अपने पैर पर गोली मार ली. पुलिस की गिरफ्त में आए प्रेम सुख को तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस मेडिकल के लिए जिला हॉस्पिटल लाई. मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि 1814 करोड- रुपए ड्रग तस्करी के आरोपी हरीश आंजना के साथी पाटीदार की एनसीबी और एटीएस गुजरात सहित अन्य एजेंसी को तलाश थी. आरोपी हरीश आंजना का सहयोगी प्रेम सुख पाटीदार अफजलपुर थाना परिसर में पहुंचा था. उसने खुद को पैर में गोली मारी है. प्रेम सुख हरीश आंजना से ड्रग्स लेकर देश भर में सप्लाई करता था. संबंधित जांच एजेंसी को सूचना दी जा रही है.

पूछताछ से बचने के लिए आरोपी ने किया ड्रामा

मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया, ‘प्रेमसुख पाटीदार ने खुद को गोली मार ली है. सरगना एमडी ड्रग तस्करी के मुख्य आरोपी हरीश आंजना से संबंध से जुड़ी पूछताछ से बचने के लिए उसने संभवतया यह कदम उठाया है. फिलहाल आरोपी होश में आ गया है. उसका इलाज चल रहा है. जैसे ही डॉक्टर अनुमति देंगे, आरोपी से पूछताछ की जाएगी. फिलहाल अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.’

7 अक्टूबर को हरीश आंजना को गिरफ्तार किया गया था. उसने ही प्रेमसुख पाटीदार का नाम पूछताछ में बताया था. तभी से मंदसौर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. अब सवाल उठ रहे हैं कि अगर पाटीदार मंदसौर में ही था तो पुलिस उसे चार दिन तक गिरफ्तार क्यों नहीं कर पाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *