Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया है. उसे कैलिफोर्निया से पकड़ा गया. अनमोल एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का आरोपी है. साथ ही उसके तार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले से भी जुड़े हैं.
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस को है अनमोल की तलाश
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस को अनमोल बिश्नोई की तलाश है. एनआईए ने हाल ही में अनमोल के खिलाफ इनाम की घोषणा की थी. जिसमें कहा गया था कि अनमोल के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
14 अप्रैल को हुई थी सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग
इसी साल 14 अप्रैल को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना हुई थी. जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई ने ली थी. उस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.