Breaking
14 Dec 2024, Sat

कोचिंग सेंटर संचालक ने छात्रा से किया रेप, गेट काटकर बाहर निकाला आरोपी, FIR दर्ज

कोचिंग संचालक धनंजय कुमार ने खुद को एक क्लास रूम में बंद कर लिया। मौजूद भीड़ ने क्लास रूम का दरवाजा तोड़ने की भी कोशिश की। बाद में सूचना पाकर क्वार्सी थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने संचालक को गेट काटकर बाहर निकाला और क्वार्सी थाने ले जाने लगी।

अलीगढ़ में 21 नवंबर की शाम को सुरेंद्र नगर में स्थित धनंजय क्लासेज कोचिंग सेंटर पर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। इनका आरोप था कि कोचिंग संचालक ने एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है। वह काफी समय से परेशान कर रहा था। भीड़ बढ़ने पर संचालक ने खुद को कोचिंग सेंटर की एक क्लास में बंद कर लिया। बाद में पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकाला और क्वार्सी थाने ले आई। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा देकर विद्यार्थियों को शांत कराया।

धनंजय कोचिंग सेंटर में कक्षा दस और बारहवीं की छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। यहां सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक बैच चलते हैं। आज शाम को करीब पांच बजे इस कोचिंग में तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं और इनके परिजन इकट्ठा हो गए। हंगामा शुरू हो गया। इसी दौरान कोचिंग संचालक धनंजय कुमार ने खुद को एक क्लास रूम में बंद कर लिया।

यहां मौजूद भीड़ ने क्लास रूम का दरवाजा तोड़ने की भी कोशिश की। बाद में सूचना पाकर क्वार्सी थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने संचालक को बाहर निकाला और क्वार्सी थाने ले जाने लगी। इसी दौरान भीड़ ने संचालक को पुलिस के कब्जे से छीनने की कोशिश की। मगर पुलिस वालों ने यहां मौजूद लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया गया।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *