Posts

Featured Post

झारखंड कांग्रेस के 'एक्स' हैंडल पर गिरी गाज, शाह का फर्जी वीडियो पोस्ट करने के मामले में कार्रवाई

Image
 रांची, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' ने झारखंड कांग्रेस के अकाउंट पर रोक लगा दिया है। बताया जा रहा है कि इस हैंडल से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण का एडिटेड फर्जी वीडियो अपलोड और शेयर करने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। इस हैंडल पर एक्स की ओर से लिखा गया है, "एक कानूनी मांग के प्रत्युत्तर में अकाउंट पर रोक लगाई गई है।" इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को तलब किया है। उन्हें सीआरपीसी की धारा 160/91 के तहत भेजे गए समन में 2 मई की सुबह 10.30 बजे दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। राजेश ठाकुर को अपना मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को साथ लाने को कहा गया है, जिसका कथित इस्तेमाल ‘एक्स’ पर फर्जी वीडियो शेयर करने में किया गया हो सकता है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में रांची के अरगोड़ा थाने में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिन लोगों को नामजद किया गया है, उनमें शैलेंद्र हाजरा और रूपेश रजक शामिल हैं। यह एफआईआर भाजपा

कमजोर जनजातीय समूहों की लोकतंत्र में सहभागिता के लिये आयोग के प्रयास रंग लाये, प्रदेश में बैगा एवं भारिया जनजातीय समूह के मतदाताओं ने भारी उत्साह से किया मतदान

Image
सत्य नारायण सेन  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल: देश के विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) को चुनाव प्रक्रिया में शामिल करने के लिए पिछले दो वर्षों में भारत निर्वाचन आयोग के प्रयासों के प्रतिफल अब सामने आने लगे हैं। लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश के जनजातीय समूहों ने पहले और दूसरे चरण में उत्साहपूर्वक भाग लिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रिया में पीवीटीजी को शामिल करते हुए मतदाताओं के रूप में उनके नामांकन और मतदान में भागीदारी के लिए पिछले दो वर्षों में विशेष प्रयास किए हैं। मतदाता सूची के अपडेशन के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान, जहां पीवीटीजी निवास करते हैं, मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष आऊटरीच कैम्प आयोजित किए गए थे। गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने पीवीटीजी को देश के गौरवशाली मतदाताओं के रूप में नामांकित और सशक्त बनाने के लिए आयोग के विशेष प्रयासों पर जोर दिया था।  मध्यप्रदेश में बैगा और भारिया जनजातीय मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर किया मतदान   मध्यप्रदेश में बैगा, भारिया और सहरिया तीन पीवीटीजी हैं। प्रदेश में

टॉयलेट में चादर से लगाई फांसी, सलमान खान के घर पर फायरिंग के आरोपी अनुज ने की आत्महत्या

Image
  Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में बड़ी खबर सामने आई है। सलमान के घर फायरिंग करने के एक आरोपी अनुज थापन (32) ने खुदकुशी की है। फिलहाल वह क्राइम ब्रांच की कस्टडी में था। सूत्रों के मुताबिक थापन ने क्राइम ब्रांच की कस्टडी में बिछौने जैसी किसी चीज से फांसी लगा ली। उसे मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनुज थापन पर आरोप है कि उसने सलमान खान के घर फायरिंग के लिए हथियार मुहैया कराए थे। पिछले काफी दिनों से वह पुलिस कस्टडी में था. बता दें कि थापन को मुंबई पुलिस ने एक और आरोपी सोनू सुभाष चंदर (37) के साथ 25 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया था। इस मामले में 24 वर्षीय विक्की गुप्ता और 21 वर्षीय सागर पाल भी गिरफ्तार हुए थे। अनुज थापन ट्रक पर हेल्पर का काम करता है। अनुज पर पहले से अपराध दर्ज हैं और लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है। 14 अप्रैल को हुई थी फायरिंग बता दें कि सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के घर पर एक के बाद एक 4-5 गोलियां चलाई गईं। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। पुल

मज़दूर दिवस पर जुलूस : फासीवाद का प्रतिरोध कर मज़दूर विरोधी सरकार को पराजित करने का आव्हान

Image
  Prakhar news views express Bhopal  भोपाल । मज़दूर दिवस के अवसर पर 1 मई 2024 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, एटक और सम्बद्ध श्रमिक संगठनों ने जुलूस निकालकर कर सारी दुनिया के मेहनतकशों के साथ अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर भाकपा नेताओं ने फासीवादी प्रवृत्तियों की सरकार के कारण श्रमिक संगठनों और सार्वजनिक क्षेत्रों पर गहराते संकटों का उल्लेख किया।भाकपा नेता शैलेन्द्र शैली,सत्यम पांडे, एटक के प्रांतीय अध्यक्ष शिवशंकर मौर्य और हम्मालों के नेता मुन्ने खां, मेहफूज अल्तमश ने इस लोकसभा चुनावों में फासीवादी प्रवृत्तियों की मजदूर विरोधी सरकार को अपने वोट के माध्यम से सत्ता से हटाने का आव्हान किया। " इंकलाब ज़िंदाबाद " , " दुनिया के मेहनतकशों एक हो " , " पूंजीवाद मुर्दाबाद " , " फासीवाद मुर्दाबाद " ," फासीवाद से कौन लड़ेगा ,हम लड़ेंगे हम लड़ेंगे " , " मज़दूर दिवस ज़िंदाबाद " की जोरदार नारेबाजी के साथ यह जुलूस जनकपुरी जुमेराती से शुरू होकर मंगलवारा , इतवारा,बुधवार ,कोतवाली ,मारवाड़ी रोड से होकर वापस जनकपुरी जाकर समाप्त हुआ ।जुलूस

बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आधा दर्जन भूखंडों को प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया सीज,सभी को नोटिस जारी

Image
 सुनील शर्मा  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस       उरई । अनाधिकृत निर्माण पर प्रभावी विलम्बन स्थापित करने की दृष्टि से दिनांक 01.05.2024 को जिलाधिकारी / उपाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा दिए गये आदेश के अनुपालन में निम्नलिखित निर्माण सील कराकर थाना कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में किया गया, सीलबन्दी की उक्त कार्यवाही के दौरान सब डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के०के० सिंह एवं सचिव उरई विकास प्राधिकरण उरई, बैजनाथ एवं सहायक अभियन्ता सुधीर कुमार सिंह, उप निरीक्षक ब्रजेश कुमार गौरव कुमार सहित पुरुष एवं महिला सशक्त सुरक्षा बल उपस्थित रहें। उक्त प्रकृति की कार्यवाही आगे भी गतिमान रहेगी। उन्होंने बताया कि सुधा गंगवार द्वारा मौजा चौरसी के गाटा संख्या-507 के नेट भूखण्ड में-486.98 वर्ग मी० पर आवासीय स्वीकृत भूतल प्रथम तल एवं तृतीय तल के स्थान पर बेसमेन्ट, अपर ग्राउण्ड फ्लोर, प्रथम तल, द्वितीय तल, तृतीय तल एवं चतुर्थ तल पर भी आंशिक नर्सिंग होम/ हॉस्पिटल के प्रयोजन से रैम्प, सीढ़ी, लिफ्ट आदि निर्माण किया जा रहा है। जिसे रोकने के पर भी निर्माण गतिमान रखा जा रहा था। शबाब हुसैन की भी 4 मंजिला बिल्डिंग भी सील क

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री खत्री ने रायसेन में चलें बूथ की ओर अभियान कार्यशाला का किया निरीक्षण

Image
  अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस रायसेन लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत तीसरे और चौथे चरण के 31 जिलों में स्थित प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ष्चलें बूथ की ओरष् अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं निर्देशों के पालन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों द्वारा ष्चलें बूथ की ओरष् अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों गतिविधियों का पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण किया जा रहा है इसी क्रम में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा रायसेन में स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में चलें बूथ की ओर अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यशाला का पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण किया इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया एसडीएम श्री पीसी शाक्या तहसीलदार श्री हर्ष विक्रम सिंह भी उपस्थित रहे संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनोज खत्री ने कार्यशाला में उपस्थित बूथ सेक्टर सुपरवाईजर बीएलओ तथा बीएजी ग्रुप के सदस्यों से कहा कि सभी अपने-अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र में मतदाताओं को प्रेरित करें तथा यह स

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी खत्री ने सेहतगंज खरबई तथा रायसेन में मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

Image
  अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र श्री मनोज खत्री द्वारा आज रायसेन जिले में सांची विधानसभा के सेहतगंज खरबई तथा रायसेन में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आगामी 07 मई को होने वाले मतदान की तैयारियों तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जा रहीं गतिविधियों का जायजा लिया गया उन्होंने रायसेन में बूथ चलो अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में बीएलओ को अधिकाधिक मतदान हेतु निर्देशित किया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा मतदान की तैयारियों तथा स्वीप गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री खत्री द्वारा सेहतगंज तथा खरबई में मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों से चर्चा करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली गई उन्होंने बीएलओ से गत लोकसभा निर्वाचन तथा विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत वर्तमान में मतदाताओं की संख्या मतदाता पर्ची का वितरण आद