मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बस स्टैंड पर नौ साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म की वारदात हुई है। इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने 33 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली थाने के प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि आरोपी कृष्ण पाल रावत उर्फ टोंटा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। बच्ची अपने दादा-दादी और पांच वर्षीय भाई के साथ बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। वे सभी अहमदाबाद से आए थे।
ये लोग अपने गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे लेकिन बस छूट गई थी। लड़की के दादा के अनुसार, वह अपनी पत्नी के साथ बच्चों के लिए कुछ फल लाने गया था। वह बच्ची को एक अन्य व्यक्ति के पास छोड़ गया था।
दादा-दादी ने वापस लौटने पर पाया कि लड़की के शरीर पर खून के धब्बे थे। बच्ची ने उनको अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। आरोपी ने कथित तौर पर बच्ची को धमकाया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बच्ची को थाने ले जाया गया और फिर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
जिला अस्पताल के चिकित्सक बीएल यादव ने कहा कि बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है।दादा ने बताया कि बच्ची के पिता अपनी मजदूरी लेने के लिए अहमदाबाद में रह गए थे। बच्ची की मां एक साल पहले परिवार को छोड़कर चली गई थी।
रात में बस स्टैंड पर रहता हैं असामाजिक तत्वों जमावड़ा शिवपुरी के अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर रात के समय बसों का संचालन बंद हो जाता हैं। रात में यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है। यहां आकर लोग नशा करते हैं। यहां बस के परिसर की छतों पर शराब की खाली बोतल सहित नशे की सामग्री बिखरी हुई मिल जाती हैं। इसे लेकर अवैध पार्किंग सहित रात में बस स्टैंड पर होने वाली गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं, कई बस ऑपरेटर भी बस स्टैंड पर फैली अव्यवस्था सहित असामाजिक तत्वों से परेशान हैं।