Breaking
5 Dec 2024, Thu

‘हमारा रिश्ता बहुत…’, ‘विशाल आदित्य सिंह ने श्वेता तिवारी संग शादी की वायरल फोटो का खोला राज, बताया पूरा सच

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में है. श्वेता और टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह की शादी की तसवीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. हालांकि दोनों की ये मॉर्फ्ड तसवीरें थी. फोटोज को देखकर कई लोगों ने सच मान लिया. लोगों ने कयास लगा लिया कि श्वेता ने सच में तीसरी शादी कर ली है. हालांकि सच्चाई ये है कि दोनों की शादी नहीं हुई है और फोटोज फेक है. इसपर विशाल ने रिएक्ट किया है.

लोग हमारा रिश्ता जानते हैं

अपनी बात रखते हुए एक्टर ने कहा मैंने वो फोटोज देखी हैं और सच कहूं तो उन्हें देखकर मुझे सिर्फ हंसी ही आई. विशाल ने इंडिया फोरम्स को बताया, मुझे श्वेता के साथ अपने रिश्ते की सफाई देने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोग जो चाहें सोचेंगे. श्वेता और मैं हमारे रिश्ते की सच्चाई जानते हैं, मुझे दूसरों की राय की परवाह क्यों करनी चाहिए? जो लोग हमें जानते हैं उन्हें पता है कि हमारा रिश्ता बहुत खास है. ये वायरल फोटो मुझे परेशान नहीं करतीं.’फेक हैं

विशाल आदित्य ने श्वेता तिवारी संग शादी की तसवीरों पर तोड़ी चुप्पी

एक्टर विशाल आदित्य सिंह ने श्वेता तिवारी संग अपनी मॉर्फ्ड शादी की फोटोज पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंडिया फोरम से बात करते हुए कहा, ”हां, मैंने भी तसवीरें देखी और ईमानदारी से कहूं तो मुझे हंसी आ गई. मुझे श्वेता के साथ अपना रिलेशनशिप एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं है. लोग जो चाहे सोच सकते हैं. जब मैं और श्वेता अपने बॉन्ड के बारे में जानते है तो मुझे दूसरों की सोच से मतलब नहीं है.”

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *