अरुण कुमार शेंडे
रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची में विशाल रामलीला मंचन किया जा रहा है जिसमें आज मैदान में लगातार लीला का आयोजन चल रहा है इस रामलीला का आनंद उठाने लगातार ग्रामीणों से भारी भीड़ उमड़ रही है तथा नगर पूरी तरह भगवान राम के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है इस रामलीला का मंचन देखने के लिए अन्य जिलों से पर्यटक जो सांची के स्तूप देखने आते हैं उन्हें भी रामलीला का मंचन खूब आ रहा है यहां आने वाले पर्यटक भी उठा रहे है इस अवसर पर राम कथा का वर्णन जारी है आज की कथा मे पंचवटी वास का वर्णन किया गया तथा सूपर्णखा की नाक कान भंग होने का चित्रण प्रस्तुत किया गया तथा आज की लीला मे खरदूषण बध लीला आयोजित हुई इस अवसर पर इस रामलीला में विभिन्न पात्रों के रूम मे नगर के ही धर्मप्रेमी युवाओं ने बढ चढ कर भाग लिया एवं भूमिका अदा कर दर्शकों का मन मोह लिया इस रामलीला मे भारी जनसमुदाय उमड रहा हैं जैसे-जैसे रामलीला का मंचन हो रहा है वैसे-वैसे जन समुदाय उमड़ रहा है