Breaking
1 Feb 2025, Sat

संसद के पास आत्महत्या की कोशिश, एक शख्स ने खुद को लगाई आग; हालत गंभीर

Delhi Parliament Suicide news: राष्ट्रीय राजधानी में नये संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने बुधवार को खुद को आग लगाने की कोशिश की. दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि संसद भवन के सामने रेल भवन के पास हुई इस दुर्घटना के बारे में अपराह्न करीब 3.35 बजे सूचना मिली, जिसके बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया.

उन्होंने बताया कि संसद के पास तैनात सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले कर गए. घटना की जगह से पुलिस को दो पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है.

बागपत निवासी शख्स

पुलिस ने कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी जितेंद्र नामक एक व्यक्ति ने रेल भवन के गोल चक्कर में खुद को आग लगा ली. स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ नागरिकों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया. हम समझ सकते हैं कि यह मामला बागपत में व्यक्तिगत दुश्मनी से जुड़ा हो सकता है. आगे की जांच जारी है.’ रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति के शरीर का 90 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है.

मौके पर पहुंची FSL की टीम

बताया जा रहा है कि रेल भवन गोलंबर के पास आत्‍मदाह करने वाला शख्‍स उत्‍तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला था. उसकी पहचान जितेंद्र के तौर पर की गई है. स्‍थानीय और रेलवे पुलिस ने स्‍थानीय लोगों के साथ मिलकर आग को किसी तरह बुझाया. संसद के सामने आत्‍मदाह करने की कोशिश में खुद के आग के हवाले करने की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्‍या में पुलिस के जवान पहुंच गए. इसके साथ ही छानबीन को आगे बढ़ाने ओर सबूत जुटाने के लिए FSL की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. फोरेंसिक टीम घटनास्‍थल पर मौजूद बैग और मोबाइल फोन की जांच कर रही है. इस दौरान वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *