Breaking
15 Feb 2025, Sat

बाल-बाल बचे वीडी शर्मा… काफिले को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने

VD Sharma Accident: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मारी। गुरुवार की देर रात हुए हादसे में वीडी बाल-बाल बचे। हादसा देवास हाइवे पर पचोर के पास हुआ। ओवरटेक करते समय ट्रक ने काफिले के एक वाहन को कट मारा। बता दें, जिस वाहन को ट्रक की टक्कर लगी उसके ठीक पीछे वाले वाहन में वीडी सवार थे। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को दी।

अलर्ट मोड में आई पुलिस ने ब्यावरा-भोपाल कचनारिया टोल पर घेराबंदी की। टोल बूथ तोड़ चालक ने बैरिकेडिंग तोड़ थाना प्रभारी के वाहन और डायल-100 को ठोककर भागने का प्रयास किया। इसमें प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा घायल हुए। पुलिस ने शुजालपुर के ट्रक चालक अजय मालवीय को पकड़ा, जबकि साथी करण परमार फरार हो गया।

जीतू के साथ भी ऐसा ही…

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी गुरुवार को इस घटना से करीब 12 घंटे पहले हादसे का शिकार हुए। कांग्रेस नेता की गाड़ी को भोपाल-इंदौर स्टेट हाइवे पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी थी।

पुलिस ने किया ट्रक चालक को गिरफ्तार

देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह मीणा ने बताया कि, ”ये 30 जनवरी की रात की घटना है. एक आयशर ट्रक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को कट देकर भाग निकला था. जिसे पहले गांधीनगर में रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वो वहां भी नहीं रुका. ब्यावरा देहात थाने में भी उसने यही किया और हमारे प्रधान आरक्षक को घायल कर दिया. लेकिन हमारी टीम ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जिसे रिमांड पर लेकर शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.”

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *