Breaking
26 Dec 2024, Thu

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हॉस्पिटल में भर्ती, कांग्रेस पर लगाया टॉर्चर का आरोप, बोलीं- जिंदा रही तो जाउंगी कोर्ट

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद रह चुकीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मुंबई के स्पेशल एनआईए कोर्ट ने जमानती वारंट जारी कर 13 नवंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है. इस बीच प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपनी बिगड़ी सेहत का हवाला देते हुए एक पोस्ट किया है और लिखा है अगर जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कांग्रेस_का_टॉर्चर सिर्फ ATS कस्टडी तक ही नहीं, मेरे जीवन भर के लिए मृत्यु दाई कष्ट का कारण हो गया. ब्रेन में सूजन, आंखों से कम दिखना, कानों से कम सुनना, बोलने में असंतुलन, स्टेरॉयड और न्यूरो की दवाओं से पूरे शरीर में सूजन. एक हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी.” इसके साथ ही पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें उनके चेहरे पर भारी सूजन दिख रही है.

बता दें कि मुंबई के स्पेशल एनआईए कोर्ट ने 2008 के मालेगांव ब्लास्ट मामले में पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ कार्यवाही में शामिल नहीं होने पर जमानती वारंट जारी किया है. विशेष न्यायाधीश एके लाहोटी ने कहा कि मामले में अंतिम बहस चल रही है और प्रज्ञा सिंह ठाकुर की उपस्थिति आवश्यक है. उन्होंने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ 10 हजार रुपये का जमानती वारंट जारी किया. वारंट 13 नवंबर तक वापस किया जा सकता है, जिसका मतलब है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर को तब तक अदालत में पेश होना होगा और इसे रद्द कराना होगा

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *