Breaking
24 Dec 2024, Tue

प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न,समारोह शुकराना होटल करेली में आयोजित किया गया

मूलचन्द मेधोनिया

करेली जिला नरसिंहपुर,वीर श्री सहकारी साख समिति मर्या. करेली की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसमें कक्षा 10वीं व 12वीं के बच्चों का प्रतिभा सम्मान एवं महिलाओं का, सम्मान समारोह शुकराना होटल करेली में आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से बैठक के मुख्य अतिथि :- शुकराना होटल के प्रबंधक  अजीत छावड़ा, विशेष अतिथि :-  श्याम सिंह चौहान  ( उद्यमी एवं वरिष्ठ समाजसेवी) गाडरवारा,विशिष्ट अतिथि :- ओ.पी. कौशिक जी रिटा. DFO वन विभाग एवं समिति निर्देशक ,परसोत्तम चौधरी  शिक्षक करेली

रिटायरमेंट होने पर रामसिंह  जाटव लाइनमैन  का साल इंस्ट्रूमेंट के साथ सम्मानित किया गया

आमंत्रित अतिथि :- विनोद मांडले व्यवसायी व समाजसेवी गाडरवारा

टीकाराम जी पटेल व्यवसायी व समाजसेवी गाडरवारा

कार्यक्रम की अध्यक्षता :- एल. पी.चौधरी जी एवं समिति अध्यक्ष जबलपुर

कार्यक्रम का संचालन:- मुकेश चौधरी जी साहित्य लेखक एवं समाजसेवी के द्वारा किया गया,बैठक में उपस्थित जन, शैलेंद्र बिजोरिया , एल.डी.चौधरी, मुकेश जाटव, सचिव, विष्णु प्रसाद जाटव जी, एवं समस्था समिति के सदस्य वह मात्र शक्तियों बड़ी संख्या में शामिल हुए जिसमें समस्त 10वीं 12वीं में 75% से अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुए छात्र छात्रों का प्रशस्ति प्रमाण पत्र, बाबा के छायाचित्र, डॉक्यूमेंट फाइल एवं डर किस बात का है की पुस्तक आदि से सम्मानित किया, एवं समस्त मात्र शक्तियों को फर्श एवं साल के द्वारा सम्मानित किया गया, साथी समस्त अतिथियों को तथागत गौतम बुद्ध के छायाचित्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण पर बिटिया देवसंशिका का जाटव, व बिटिया रानू जाटव के द्वारा शानदार स्पीच दी गई जिसमें समस्त अतिथियों ने दोनों बेटियों को धन्यवाद दिया

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *