अरुण कुमार शेंडे
रायसेन केन बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम 24 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे वन परिसर में आयोजित किया गया है कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे ने कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कहा कि कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय और व्यवस्थित हो अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं, उनका पूरी निष्ठा से निर्वहन करें कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित रहे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती पर मध्यप्रदेश के खजुराहो में देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे इस परियोजना अंतर्गत लाभान्वित होने वाले जिलों में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना देश में भूमिगत दाब युक्त पाइप सिंचाई प्रणाली अपनाने वाली सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है इस परियोजना से मध्यप्रदेश के 10 जिलों रायसेन, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, शिवपुरी, दतिया, विदिशा और सागर में 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और 44 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे फसलों के उत्पादन एवं किसानों की आय में वृद्धि से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और जल विद्युत परि योजनाओं के निर्माण से हरित ऊर्जा में 103 मेगावॉट योगदान के साथ रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे बेहतर जल प्रबंधन एवं औद्योगिक इकाइयों को पर्याप्त जल आपूर्ति से औद्योगिक विकास होगा और रोजगार को बढ़ावा भी मिलेगा