Breaking
16 Oct 2024, Wed

एम एल पी आई राज्य परिषद बैठक संपन्न

मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल

Advertisements

चुरहट। जिला सीधी, पार्टी राज्य परिषद बैठक पार्टी राज्य सचिव कामरेड बद्री प्रसाद की अध्यक्षता वा केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य द्वय कामरेड पी सी उन्नीचेकन कामरेड ताझठ फ्रेड्डी वा केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड चंद्र शेखर की विशेष उपस्थिति में चुरहट विश्राम गृह में संपन्न हुई।

राष्ट्रीय राजनैतिक रिपोर्टिंग कामरेड ताझठ फ्रेडडी ने करते हुए कहा कि पूरी जी दुनिया का मजदूर किसान नौजवान मंहगाई बेरोजगारी वा पूंजी पतियो की लूट से त्रस्त है। इसे समाप्त करने के लिए एक मजबूत किसान मजदूर बेरोजगार संगठन की आवश्यकता है। सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कामरेड पी सी उन्नीचेकन ने किसान मजदूर महिला संगठन की जिम्मेदारी का क्रमशः किसान संगठन की जिम्मेदारी भगवान सिंह खैरवार, सुधा वर्मा, महेंद्र सिंह बघेल, हुब्बलाल, मजदूर संगठन की जिम्मेदारी मानिक लाल, अशोक केवट, राजेश रत्नाकर वा महिला संगठन की जिम्मेदारी सुधा वर्मा को दी गई सघन सदस्यता अभियान चला कर दो माह में समीक्षा बैठक कर मूल्यांकन करे। सिंगरौली जिला का पार्टी विशेष जिला सम्मेलन होने के पूर्व तक अशोक केवट कार्यवाहक जिला सचिव के दाईत्व का निर्वहन करेंगे। एक मासिक पत्रिका जनसंघर्ष प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित राज्य परिषद सदस्य रामप्रकाश , चंद्रामती, वा रामबाई को राज्य परिषद की सदस्यता से पृथक करने का निर्णय लिया गया।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *